कॉम्बिंग गश्त शुरू: निगरानीशुदा बदमाशों को दी हिदायत

एसपी ने कॉम्बिंग गश्त के दिए निर्देश

<p>Combing patrol started: Instruction given to monitored miscreants</p>

उमरिया. पाली पुलिस ने एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं एसडीओपी जितेन्द्र सिंह जाट के नेतृत्व में कांबिंग गस्त शुरू की गई। बिरसिंहपुर पाली के रेलवे स्टेशन, प्रकाश चौराहा, बस स्टैंड, पाली प्रोजेक्ट, रानी मोहल्ल सहित, विभिन्न वार्डो पर पुलिस बल ने आने-जाने वालों को रोककर पूछताछ कर चेकिंग की गई। दीपावली त्यौहार में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। निगरानीसुदा बदमाश, फरार वारंटी सहित आपराधिक लोगों की खोज खबर ली गई। गश्त के दौरान पुलिस ने 15 निगरानी बदमाश 25 गुंडे-बदमाशों की रात में चेकिंग की और उन्हें आपराधिक, असामाजिक कार्यों से दूर रहने की हिदायत दी। निगरानीसुदा बदमाशों को दीपावली त्योहार के समय शांति बनाए रखने कहा गया। कोई भी अपराध करने पर कड़ी कार्रवाई करने के चेतावनी दी गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस विभाग से सीतल तिवारी, कमलेश अहिरवार, एसपी सूर्यपाल सिंह, दिलीप सिंह, राणवीर शेखहिर धर्मेंद्र मिश्रा, नगर सुरक्षा समिति के हिमांशु तिवारी, नमन गुप्ता, राहुल चंद्रवंसी, पीयूष सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.