मां दुर्गा की चैतन्य झांकी ने मोह लिया सबका मन

राजयोग मेडिटेशन से बढ़ती एकाग्रता की शक्ति

<p>Chaitanya tableau of Maa Durga captivated everyone&#8217;s mind</p>

उमरिया. रणविजय चौक उमरिया में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्माकुमारी आश्रम शान्ति मार्ग द्वारा मां दुर्गा की चैतन्य झाँकी का समापन सम्पन्न हुआ। पंचमी से विजयदशमी तक चलने वाली इस झांकी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर के प्रतिष्टित समाजसेवी चन्द्रकांत दुबे ने मातारानी की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिले वासियों को राजयोग मेडिटेशन का लाभ लेना चाहिए। केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले मे संचालित हर कार्यक्रम काबिले तारीफ है। समापन समारोह में बीके प्रांजलि बहन, बीके आरती बहन, बीके आकांक्षा बहन, बीके रिया बहन, बीके मेघा बहन, बीके पूजा बहन की प्रस्तुति सराहनीय रही। समापन समारोह पर श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने सहयोग प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष प्रजापिता ब्रह्माकुमरी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा हर वर्ष मां दुर्गा की चैतन्य झांकियां सजाई जाती हैं। इस झांकी को देखने काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं और खूब सराहना भी करते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.