बिन बरसात चली सिसारमा नदी, पिछोला झील में पहुंचा पानी

वाष्पीकरण से बचाने के लिए छोडा पानी

<p>बिन बरसात चली सिसारमा नदी, पिछोला झील में पहुंचा पानी</p>
उदयपुर . बुधवार को अचानक सिसारमा नदी चल पड़ी और पिछोला में पानी पहुंचने लगा। दरअसल हर साल की तरह इस बार भी तेज गर्मी में वाष्पीकृत होते पानी को सहेजने के लिए नान्देश्वर चैनल से पानी छोड़ा गया। दोपहर में जल राशि सिसारमा नदी से होते हुए शाम को पिछोला में समाने लगी। बताया गया कि इससे पिछोला का जल स्तर 6 इंच तक बढ़ेगा। नान्देश्वर तालाब में पानी वाष्पीकृत होने से बचेगा वहीं आगामी मानसून में आवक की राह सुगम होगी।
बदले मौसम में बूंदाबांदी का दौर जारी

पिछले दिनों से लगातार चल रहे मौसम के उतार-चढ़ाव में बुधवार को फिर असर दिखा। शहर के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई, जबकि संभाग के विभिन्न हिस्सों में तेज बरसात हुई। बुधवार सुबह से दोपहर तक तीखी धूप रही। दोपहर एक से दो बजे के बीच बूंदाबांदी हुई। दुर्गा नर्सरी रोड, सूरजपोल, व आसपास के क्षेत्र में सड़कें भीग गई और आसपास के गड्ढों में पानी भर गया। तेज गर्मी में बूंदाबांदी के बाद उमस बढ़ गई। इधर, जिले में भटेवर, घासा, मावली और झाड़ोल आदि क्षेत्र में तेज बरसात हुई। राजसमंद में भी पानी सड़कों पर बह निकला। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 39.6 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.