सोती वृद्धा का सिर पैंथर ने जबड़े से दबाया

वृद्धा के चीखने पर पति जागा, पैंथर को भगाया

<p>सोती वृद्धा का सिर पैंथर ने जबड़े से दबाया</p>
जावर माइंस. (उदयपुर). केवडा़ वन नाका अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिंघटवाड़ा में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात्रि पैंथर ने हमला कर वृद्धा को घायल कर दिया। पंचायत के पन्नाफ ला निवासी वक्तु बाई (६०) पत्नी उंकारलाल मीणा रात्रि को अपने घर के चौक में सो रहे थे। सुबह करीब ५ बजे पैंथर ने सोती हुई वक्तुबाई के सिर को अपने जबड़े में जकड़ लिया। हल्ला मचाने पर पास में सो रहे पति उंकारलाल ने पैंथर को भगाया। पैंथर पहाड़ी की ओर भाग निकला। उकंारलाल ने बताया कि दो पैंथर थे। सूचना पर वन विभाग की टीम रामलाल, प्रकाश वन रक्षक एवं जीवन लाल के साथ ओड़ा उपसरपंच कानाराम मौके पर आए व घायल वृद्धा को उदयपुर चिकित्सालय में इलाज के लिए ले गए। परिजनों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र होने से यहां पैंथर का भ्रमण करते हुए देखना ग्रामीणों के लिए आम बात है। हमेशा रात्रि को उंकार के घर के पास से पैंथर नीचे की ओर महादेव मंदिर के पास भरे पानी को पीने जाते है। उनसे उन्हे डर नहीं लगता, परन्तु पहली बार उन्होने इन्सानों पर हमला किया है। आसपास ग्रामीणों ने पैंथर के कारण बकरियां रखना छोड़ दिया। वन विभाग ने पैंथर को पकडऩे के लिये मौके पर दो पिंजरे लगाए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.