भादवी बीज पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

<p>भादवी बीज पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा</p>
उदयपुर. भादवी बीज पर बाबा रामदेव की जयंती धूमधाम से मनाई गई। रामदेवजी की जयंती पर जगह -जगह आयोजन हुए। इस दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह शोभायात्राएं निकाली गई। शहर के सूरजपोल स्थित रेगर कॉलोनी स्थित रामदेवजी के मंदिर में प्रतिमा का विशेष श्रृगार किया गया। मंदिर में पूजापाठ व भजन संध्या का आयोजन हुआ। समाज ने शाम को मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा रेगर कॉलोनी रामदेव जी मंदिर से शुरू हुई जो सुरजपोल,बापू बाजार,देहली गेट होते हुए पुन: रेगर कॉलोनी पहुची व शाम को भजन संध्या हुई । शोभायात्रा में बैंड़बाजे के साथ बग्गी में बाबा रामदेव की पालकी व उसके साथ ही युवा बाबा की जय जय कार करते चल रहे थे।
शोभायात्रा में भजनों के साथ महिलाएं भी नृत्य करती चल रही थी। वही पहाड़ा स्थित मंदिर से शोभायात्रा निकली जो विभिन्न मागों से होते हुए आयड़ स्थित गंगोदभव कुंड पहुची। वहा पुजा अर्चना के बाद पुन: मंदिर पहुची। शोभायात्रा में लोग साफा बांधे चल रहे थे। शोभायात्रा में कलाकार कच्छी घोडी नृत्य करते चल रहे थे। शहर के समीप बडग़ाव में भी शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह जगह शोभायात्रा में रामदेवजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा जब गांव में पहुची तो गांव के रामचंद्र,सुरेश,जगदीश मेघवाल,भुवनेश व्यास ने बाबा रामदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर आरती की गई व केले का प्रसाद वितरित किया गया। लकडवास में भी शोभायात्रा निकाली गई दिनेश मेघवाल ने बताया की इस दौरान भोजन प्रसाद व भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें लकडवास एवं आसपास के अनेक गाँवो के भक्तों ने भाग लिया। पूर्व विधायक पुष्कर डांगी, सरपंच जग्गुराम मीणा समस्त ग्रामवासियों ने भाग लिया। वही चिकलवास गाव स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर पर भदवी बीज का मेला भरा मेले में आसपास के ग्रामीण पहुचें। वही मेले में गवरी का आयोजन भी हुआ।
 

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.