उदयपुर

कोरोना ने काटे उड़ानों के ‘पर’, उदयपुर आ रही अब मात्र एक फ्लाइट

– 25 मई से शुरू होने के बाद से अब तक 5 में से 4 फ्लाइट्स नहीं आ रही

उदयपुरJun 11, 2020 / 01:45 pm

madhulika singh

Important news : 29 मार्च से बदल जाएगा फ्लाइटों का समय ,डीजीसीए ने जारी किया नया शेड्यूल

उदयपुर. 25 मई से घरेलू उड़ानें भले ही शुरू कर दी गई हों लेकिन यहां 5 में से 4 फ्लाइट्स नहीं आ रही हैं। अब मात्र एक ही फ्लाइट उदयपुर आ रही है। ये फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से उदयपुर की है। यानी इस रूट पर इतने पैसेंजर्स एयरलाइंस को नहीं मिल रहे हैंं जिनके लिए फ्लाइट्स को यहां तक लाया जाए। जबकि पिछले साल की बात करें तो उदयपुर एयरपोर्ट का नजारा ही अलग था। आंकड़ों के अनुसार, केवल जून माह में लगभग 859 उड़ानें संचालित हुई, इनमें करीब 98, 038 यात्रियों ने सफर किया। इससे साफ जाहिर है कि कोरोना वायरस ने हवाई यात्रा को बहुत हद तक प्रभावित किया है। इसलिए अब यहां मात्र 1 फ्लाइट रह गई है।
6 फ्लाइट्स आना था तय
लॉकडाउन के दौरान दो महीने तक फ्लाइट्स बंद रहने के बाद 25 मई से फिर से विमान सेवाएं देश भर में शुरू की गई थी। इसके तहत उदयपुर के शेड्यूल के अनुसार यहां पर लगभग 6 फ्लाइट्स आना सुनिश्चित हुआ था। ये फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, जयपुर और अहमदाबाद के लिए थीं। इसमें इंडिगो की 2, स्पाइस जेट की दो और विस्तारा की भी दो थी। विस्तारा की एक फ्लाइट का संचालन 15 जून से होना है, जो दिल्ली से संचालित होगी। ऐसे में अब तक 5 में से 4 फ्लाइट्स यहां नहीं आ रही हैं। केवल एक फ्लाइट इंडिगो की दिल्ली से शाम को पहुंच रही है।
इस साल जून में –
अब मात्र एक फ्लाइट आ रही है दिल्ली से – इंडिगो की


25 मई से 30 जून तक के लिए ये था शेड्यूल –

फ्लाइट- शहर- आने का समय- जाने का समय- दिन
इंडिगो- मुंबई से- सुबह 7.30 बजे- 8.10 बजे- 6 दिन
स्पाइस जेट- जयपुर- सुबह 11 बजे – 12.40 बजे- प्रतिदिन
विस्तारा – दिल्ली- दोपहर 3.30 बजे- शाम 4.15 बजे- 4 दिन

विस्तारा- दिल्ली- दोपहर 3.30 बजे- शाम 4.15 बजे – 15 जून से सक्रिय- प्रतिदिन
इंडिगो- दिल्ली- शाम – 5. 20 बजे- 6.00 बजे- प्रतिदिन
स्पाइस जेट- अहमदाबाद – शाम – 6.20 बजे- 6.00 बजे- प्रतिदिन

पिछले साल जून में –

– 859 उड़ानें संचालित हुई
– कुल 98, 038 यात्रियों के लिए

इतनी फ्लाइट्स थीं पिछले साल समर शेड्यूल में –
– 15 फ्लाइट्स, 8 जगहों के लिए
– इंडिगो, एयरइंडिया, स्पाइसजेट
– जयपुर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, अहमदाबाद, हैदराबाद, भोपाल, चैन्नई


फ्लाइट्स होती गई कैंसल

मुंबई की फ्लाइट पहले ही कैंसल हो चुकी थी, इसके बाद दिल्ली और अहमदाबाद से ही फ्लाइट्स आ रही थी। अहमदाबाद वाली भी बाद में 30 जून तक के लिए कैंसल हो गई। अब केवल एक फ्लाइट दिल्ली से इंडिगो की ही आ रही है। बाकी कोई फ्लाइट नहीं है।
योगेश कुमार भोजक, निदेशक, उदयपुर एयरपोर्ट

Home / Udaipur / कोरोना ने काटे उड़ानों के ‘पर’, उदयपुर आ रही अब मात्र एक फ्लाइट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.