यहां जलाई जाती है नारियल की होली, हर साल ऊंचे पहाड़ पर पहुंच करते हैं होलिका दहन

करीब 2 किलोमीटर ऊंचे पहाड़ पर करकेला धाम पर जलती है अद्भुत होलिका

गौतम पटेल/सराडा. जहां पूरा विश्व रंगों के पर्व पर रंगा हुआ नजर आ रहा है। हर क्षेत्र में अलग-अलग तरीके से होलिका का पर्व मनाया जाता है परंतु उदयपुर जिले में एक ऐसी होलिका का दहन विशेष रूप से किया जाता है जो हटकर है। उदयपुर जिले के सराडा उपखंड क्षेत्र के धनकावाड़ा ग्राम पंचायत के करीब 2 किलोमीटर ऊंची पहाड़ी पर करकेला धाम क्षेत्रवासियों के आस्था का केंद्र है।
वहां पर प्रतिवर्ष होलिका का दहन नारियल में किया जाता है । होली की पूर्व संध्या से ही वहां पर भक्तों का पहुंचना शुरू हो जाता है । होली के दिन डूंगरपुर, खेरवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा सहित अन्य जिलों के हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं, शाम होते होते करकेला धाम पर पांव रखने की जगह नहीं मिलती है । हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर पारंपरिक नृत्य गैर खेलते हुए होलिका का दहन करते हैं।
भक्तों द्वारा होलिका दहन के लिए नारियल और चुनरी भेंट कर अपनी मन्नतें मांगते हैं और भक्तों की मन्नतें पूरी होती हैंं। इस क्षेत्र में सबसे पहले होली का दहन यहीं पर होता है और इसकी लौ देखने के बाद अन्य जगह पर होलिका का दहन होता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.