फायर फाइटिंग सिस्टम को चेक करवाया

ईएसआई हॉस्पिटल क़ोविड़ सेंटर एवं महाराणा भोपाल हॉस्पिटल

<p>फायर फाइटिंग सिस्टम को चेक करवाया</p>
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. राजकोट हॉस्पिटल घटनाक्रम के बाद एहतियात के तौर पर रविवार को अधीक्षक महाराणा भूपाल अस्पताल डॉ आर एल सुमन ने अपनी खुद की मौजूदगी में ईएसआई हॉस्पिटल क़ोविड़ सेंटर एवं महाराणा भोपाल हॉस्पिटल की फायर फाइटिंग सिस्टम को चेक करवाया ई एस आई हॉस्पिटल में पूरे फायर फाइटिंग सिस्टम को चेक करवाने के साथ में पीडब्ल्यूडी ए ई एन श्दिनेश सालवी से भी पूरा वेरीफाई करा या और कहीं कोई किसी तरह की की सिस्टम में खराबी नहीं पाई गई पूरा सिस्टम पूरा फंक्शन है यह पूरी चेकिंग के समय महाराणा भोपाल नर्सिंग अधीक्षक मुकेश कुमार दिनेश गुप्ता अधीक्षक ईएसआई अस्पताल डॉक्टर बी सी मीणा एवं पूरा फायर फाइटिंग सिस्टम स्टाफ मौजूद था।
—–
चौथी बार प्लाज्मा दान कर राज्य के पहले डोनर बने दीपेश
उदयपुर. उदयपुर के व्यवसायी दीपेश हेमनानी रविवार को चौथी बार जरूरतमंद को प्लाज्मा दान कर राज्य के पहले प्लाज्मा डोनर बने। सिन्धी समाज के उमेश मनवानी ने बताया कि कोरोनाकाल में सिन्धी समाज के युवा दीपेश हेमनानी की ओर से पुन: पुनीत कार्य किया गया है। हेमनानी ने 8 जिन्दगियां बचाने के लिए 4 बार प्लाज्मा दान कर उदयपुर ही नहीं पूरे भारत के लिए एक मिसाल पेश की है। हरीश राजानी ने बताया कि दीपेश ने यह पुनीत कार्य कर समाज का गौरव बढ़ाया है। रक्तवाहिनी के अर्पित कोठारी ने बताया कि पूरे राजस्थान में यह पहला मौका है जब किसी दानदाता ने 4 बार प्लाज्मा दान किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.