कोरोना ने बरपाया कहर, चित्तौडग़ढ़ परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक सहित एक दिन में 16 मौत

– – औसत 3 से 5 मौत होती है रोजाना
– पिछले कुछ दिनों से बढ़े आंकड़े
– पहले जितने केस आते थे, उतने लोगों की अब होने लगी मौत

<p>औसत 3 से 5 मौत होती है रोजाना</p>
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. कोरोना ने उदयपुर में गुरुवार को भारी कहर बरपाया है। एक ही दिन में पहली बार 16 रिकॉर्ड मौते हुई है, इससे जो सुन रहा है वह स्तब्ध है। लगातार मौते बढ़ रही है, लेकिन जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग इस पर पर्दा ढाकने में लगा है। उदयपुर में कोरोना संक्रमण से चित्तौडग़ढ़ के परिवहन विभाग में कार्यरत उदयपुर निवासी 35 वर्षीय उपनिरीक्षक अरविन्द वीरवाल, की उपचार के दौरान मौत हो गई। आरटीओ चित्तौडग़ढ़ जगदीशचन्द्र बैरवा ने बताया कि वीरवाल ने गत 2 अप्रेल को उदयपुर में अपना जांच सैम्पल दिया था। उनकी 3 अप्रेल को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद वे कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद से ही उनका यहां इएसआईसी में उपचार चल रहा था।
उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। ये हुई अन्य मौते: – सेक्टर चार वृद्धा ७१,- सिक्ख कॉलोनी वृद्धा ६५- जीणीरेत आवरी माता ७० वर्षीय बुजुर्ग- देबला ८५ वर्षीय बुजुर्ग – पंचवटी ९० वर्षीय वृद्धा- किशनपोल ४५ वर्षीय पुरुष – सूरजपोल – ९२ परुष – विवि मार्ग ७० वर्षीय वृद्धा – मोती चोहटा ७० वर्षीय बुजुर्ग- बोहरा गणेश जी क्षेत्र ५० वर्षीय पुरुष- खेरादीवाड़ा ४० वषर््ीय पुरुष – जवाहरनगर ४६ वर्षीय पुरुष – सलूम्बर ७० वर्षीय वृद्धा- सराड़ा ७० वर्षीय बुजुर्ग – उदयपुर ६९ वर्षीय बुजुर्ग(शहर में श्मसानघाट से ली गई जानकारी)-
———-

शवों की लग गई कतारेंअंत्येष्टी के लिए गुरुवार को अशोक नगर श्मसान घाट पर शवों की कतारें लग गई। सुबह से देर शाम तक कोरोना प्रोटोकोल के साथ-साथ अन्य की भी अंतिम क्रिया की गई। कोरोना से हुई मौत वाले सभी मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकोल की पालना के साथ किया गया है।
——-

९ दिन में ५३ मौत – भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उदयपुर में बीते नो दिनों में ५३ लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। ७ अप्रेल- ४ मौत ८ अप्रेल- ३९ अप्रेल- ३१० अप्रेल-४११ अप्रेल-६१२ अप्रेल- १०१३ अप्रेल- ११४ अप्रेल- ६१५ अप्रेल- १६—-
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.