कोरोना: अब घर बैठे क्लिक पर लीजिए खाली बैड, वेंटिलेटर सहित सब जानकारी

– – कोरोना में मरीजों को रहेगी आसानी, उदयपुर में जिला प्रशासन का नवाचार – जिला प्रशासन ने तैयार किया ऑनलाइन वेबसाइट

<p>कोरोना: अब घर बैठे क्लिक पर लीजिए खाली बैड, वेंटिलेटर सहित सब जानकारी</p>
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. अब कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी के लिए घर बैठे ये जान सकेगा कि कोरोना के उपचार के लिए सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में किसमें कितने पलंग खाली है। इतना ही नहीं अन्य कई जानकारी भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। जिला प्रशासन, जिला परिषद और चिकित्सा विभाग ने मिलकर ये नई शुरुआत की है, एक वेबसाइट को तैयार किया है, जिससे ऑनलाइन क्लिक कर ये जाना जा सकेगा। —–बैड एवलेबिलिटी: जैसे ही क्लिक किया जाएगा, तो एक डेशबोर्ड खुलकर सामने आएगा। इसे खोलने के साथ ही बैड एवलेबिलिटी लिखा हुआ आएगा। इसके नीचे अलग-अलग कॉलम बने हुए हैं।
– कॉलम एक- हैल्प डेस्क नम्बर: इस पर क्लिक करते ही सभी 14 हॉस्पिटलों में प्रभारियों के नाम और नम्बर सामने आ जाएंगे।

– कॉलम दो- बैड एवलेबिलिटी पर क्लिक करेंगे तो हर चिकित्सालय में सामान्य पलंग, ऑक्सीजन सपोर्टेड पलंग, आईसीयू पलंग, वेंटिलेटर की उपलब्धता दिनांक सहित सामने आ जाएगी। – कॉलम तीन- गाइड लाइन फॉर होम आइसोलेशन, इस पर क्लिक करने के साथ ही होम आइसोलेशन को लेकर गाइड लाइन सामने आ जाएगी। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की बुकलेट ऑनलाइन पढ़ी जा सकेगीी। – कॉलम चार- गवर्नमेंट अप्रूव्ड रेट लिस्ट फॅार प्राइवेट हॉस्पिटल है। इसमें अन्दर जाने पर जांच, दवाइयां, आईसीयू व अन्य खर्च की पूरी सूची मिल जाएगी। दवाइयों के नाम तक उपलब्ध हैं।
– कॉलम पांच- पोस्ट कोविड सिन्ड्रोम एण्ड मैनेजमेंट प्रोटोकॉल खुलेगा। इसमें हर जिले में किस तरह से कोविड मैनेजमेंट किया गया है, इसकी जानकारी मिल जाएगी।

—–

-हर चिकित्सालय का नक्शा और रोड गाइड – इसमें प्रत्येक हॉस्पिटल का नक्शा और वहां तक पहुंचने के लिए रोड गाइड दे रखा है, वहीं संबंधित प्रभारी के नाम भी लिख रखे हैं।
—-

जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के निर्देश पर जिला परिषद सीइओ डॉ मंजू और सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने इसे तैयार करवाया है।

—-

ये वेबसाइट दिन में दो बार अपडेट होगी….
इस वेबसाइट को बनाने वाले परमार बोले: जिला परिषद में सहायक अभियन्ता अभियांत्रिकी के पद पर कार्यरत सुरेश परमार ने बताया कि इसे दो दिन में तैयार किया गया है। हर हॉस्पिटल में गूगल शीट के माध्यम से जानकारी मंगवाई गई। इसे नियमित अपडेट किया जाएगा। यह सुबह दस बजे और रात आठ बजे इसे अपडेट किया जाएगा। ये आम लोगों के लिए बेहद लाभप्रद है।
—-
अब घर बैठे क्लिक पर लीजिए …

– कोई बीमार है या गंभीर है तो उसके लिए पल-पल भारी होता है। ये वेबसाइट इसलिए ही तैयार करवाई गई है, ताकि हर व्यक्ति को इसका सीधा लाभ मिल सके, इससे बीमारों को बेहद लाभ मिलेगा, उनके परिजनों को परेशान नहीं होना होगा, चिकित्सालय का मार्ग तक इसमें दे रखा है, तो हर प्रकार की जानकारी इसमें उपलब्ध है।
चेतन देवड़ा, जिला कलक्टर उदयपुर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.