कोरोना केस फिर सैकड़ा पार

उदयपुर में 132 नए संक्रमित मिले

<p>कोरोना केस फिर सैकड़ा पार</p>
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिले में गुरुवार को 1354 सैंपल लिए गए। जांच के दौरान 1222 नेगेटिव तथा 132 पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8834 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि अब तक 7946 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है। कुल 800 एक्टिव केस होकर 609 केस होम आइसोलेशन किए हुए है। अब तक 88 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
——
कोविड.19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि 88 संक्रमित शहरी क्षेत्र से है, इनमें 05 कोरोना वॉरियर्स, 17 क्लोज कांटेक्ट, 63 नए एवं 3 प्रवासी है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र से 44 पॉजिटिव में से 05 कोरोना वॉरियर्स, 18 क्लोज कांटेक्ट और 21 नए केस है। 10 कोरोना वॉरिसर्स में 4 चिकित्सक, 5 शिक्षक एवं शिक्षिका सहित एक पुलिसकर्मी हैं। चिकित्सकों में तिलक नगर सेक्टर 3 निवासी 40 वर्षीय सहायक प्रोफेसर आरएनटी मेडिकल कॉलेज एमबी हॉस्पिटल, मधुबन निवासी 33 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर, एकलिंगपुरा निवासी 24 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर, न्यू पीजी हॉस्टल गीतांजलि मेडिकल से 28 वर्षीय महिला चिकित्सक, खेरवाड़ा पहाड़ा निवासी 30 वर्षीय शिक्षक, हिरण मगरी सेक्टर 5 निवासी 40 वर्षीय शिक्षक, रूप नगर सेक्टर 3 निवासी 59 वर्षीय शिक्षक, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी 59 वर्षीय शिक्षिका, कानोड़ निवासी 49 वर्षीय शिक्षक, टीड़ी थाने के 29 वर्षीय पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं।
—–
अन्य संक्रमित क्षेत्र

ऋ षभदेव क्षेत्र से हॉस्पिटल रोड, भैरव कॉलोनी, झंकार स्ट्रीट, डूंगला बस स्टैंड, ब्रह्मपुरी कानोड़, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी कानोड़, होली चौक कानोड़, शिवगंज बाजार कानोड़, भुवाणा, विनायक नगर, पंचवटी, पोलो ग्राउंड, जोगीवाड़ा, तिलक नगर, महावीर टावर के सामने सविना, नारायण सेवा संस्थान के सामने, कुतुब अपार्टमेंट मधुबन, गायत्री नगर सीपीएस स्कूल भूपालपुरा के पास, जावर माइंस अशोकनगर, टैगोर नगर, चित्रकूट नगर, ठोकर चौराहा, डायमंड होम कॉम्पलेक्स, श्रीनाथ नगर, सरो का फु ला सविना, प्रताप नगर आरएचबी कॉलोनी, आदर्श नगर, प्लेटिनम कॉलोनी, अग्रसेन नगर, जय श्री कॉलोनी धूलकोट, सलूंबर सेरिया, अरविंद नगर, निर्मल विहार दिव्य ज्योति अपार्टमेंट, भूपालपुरा, पटेलवाड़ा सलूंबर, खारोल कॉलोनी फ तेहपुरा, रूप नगर सेक्टर 3, नेहरू कॉलोनी अशोक नगर, रेवेन्यू कॉलोनी भुवाणा, ढिकली प्रताप नगर, समता नगर सेक्टर 3, लखावली बडग़ांव, ज्ञान मार्ग सूरजपुर जैन मंदिर के पास खेरवाड़ा, अभिनंदन कॉम्पलेक्स केशव नगर, चार घाट मार्ग चांदपोल, विकास हॉस्पिटल रोड, नेफ्यू टॉवर सुखाडिय़ा सर्कल, महावीर कॉलोनी बेदला, पोस्ट ऑफि स रोड खेरवाड़ा, गवरी चौक सवीना, श्रीजी बिहार विवेक पार्क सेक्टर 3, अंबामाता स्कीम प्रताप नगर, पानी की टंकी सेक्टर 3 के पास, पानेरियों की मादड़ी, लकड़वास, तितरड़ी गोकुल विलेज, मनवा खेड़ा, लोटस अपार्टमेंट रेती स्टैंड, गुरूदास कॉलोनी, पेंशन भवन माछला मगरा, गेस्ट हाउस, मयूर कॉम्पलेक्स सेक्टर 4, हनुमान मार्ग, लक्ष्मी नारायण नगर, स्वामी नगर टेकरी, ओसवाल प्लाजा सुंदरवास, ऋ षभदेव, पहाड़ा खेरवाड़ा से पॉजिटिव मिले।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.