उदयपुर

सत्ता का संग्राम : मेवाड़ के सबसे बड़े खिलाड़ी कटारिया

सत्ता के संग्राम में मेवाड़ भाजपा सक्रिय, संभाग के 15 में से 10 विधायक बाड़े में
 

उदयपुरAug 10, 2020 / 12:29 pm

Mukesh Hingar

बाड़ेबंद विधायक गुजरात में

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. जयपुर में पिछले महीनेभर शुरू हुए सत्ता के संग्राम के बीच भाजपा में बाड़ेबंदी का गेम प्लान शुरू होने के बाद सियासी बयानबाजी बढ़ गई है। भाजपा विधायकों को सुरक्षित करने का प्लान मेवाड़ से ही शुरू हुआ, लेकिन यहां के 15 में से अभी 5 विधायक बाड़ेबंदी से बाहर है। इन 15 में से 3 पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ, 7 विधायक विस में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ है तो बचे 5 विधायक ऐसे हैं, जिनका नाम किसी एक नेता से जुड़ा होने के बजाय खुद को जो राजे, कटारिया, ओम माथुर व दिल्ली के बड़े नेता के साथ बताते हैं। भले ही कटारिया विधायकों की ज्यादा संख्या से मेवाड़ में ज्यादा प्रभावी है, लेकिन जयपुर में कहीं न कहीं वसुंधरा राजे से उनका तालमेल हमेशा बैठता रहा है।
आगाज मेवाड़ से

विधायकों की बाड़ेबंदी को लेकर सबसे पहले मेवाड़ को ही चुना गया। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि आदिवासी विधायकों को कांग्रेस की तरफ से सम्पर्क का प्रयास किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि बसपा विधायकों को नोटिस तामिल होने के बाद यह सब किया, लेकिन मेवाड़ से ही शुरूआत करने को लेकर पार्टी के अंदर ही अंदर बखेड़ा जरूर हुआ। पूर्व सीएम राजे की ओर से दिल्ली में नाराजगी तक जताने की खबरें आई है।
कौन-किसके साथ

विधानसभा… विधायक… लोकेशन

वसुंधरा राजे खेमे से (04)

चित्तौडगढ़़… चन्द्रभानसिंह आक्या… घर ही
धरियावद… गौतम मीणा… बाड़ेबंदी मेंकपासन… अर्जुनलाल जीनगर… बाडेबंदी में

कटारिया खेमे से (07)

उदयपुर… गुलाबचंद कटारिया… जयपुर में
उदयपुर ग्रामीण… फूलसिंह मीणा… बाड़ेबंदी में
सलूंबर… अमृतलाल मीणा… बाड़ेबंदी में

गोगुंदा… प्रतापलाल गमेती… बाड़ेबंदी में

झाड़ोल… बाबूलाल खराड़ी…बाड़ेबंदी में
आसपुर… गोपीचंद मीणा… बाड़ेबंदी में

बड़ीसादड़ी… ललित ओस्तवाल… घर ही

ओम माथुर व दिल्ली के नेता के नजदीकी (05)

राजसमंद… किरण माहेश्वरी… घर पर ही

मावली… धर्मनारायण जोशी… बाड़ेबंदी में

कुंभलगढ़… सुरेन्द्रसिंह राठौड़… घर पर ही

घाटोल… हरेंद्र निनामा… बाड़ेबंदी में
गढ़ी… कैलाश मीना… बाड़ेबंदी में

उदयपुर संभाग एक नजर में
कुल सीटें…. 28
भाजपा…. 15

कांग्रेस…. 10

बीटीपी…. 02

निर्दलीय…. 01

राजकोट पहुंचे विधायक

मेवाड़ के विधायकों ने गुजरात के गिर वन्यजीव अभयारण्य गए। दल रविवार को राजकोट पहुंच गया। विधायकों को राजकोट के पास जंगल में स्थित एक रिसोर्ट में ठहराया गया है। उदयपुर जिले के व अन्य सभी 12 विधायकों के फोन भी बंद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.