सीढ़ि‍याेें सेे ग‍ि‍रने के 29 द‍िन बाद एएसआई की हुई मौत, 8 माह बाद होनी भी सेवान‍िवृृृृत्‍त‍ि

झल्लारा थाने में कार्यरत सीढ़ियों से गिरे एएसआई की मौत

<p>सीढ़ि‍याेें सेे ग‍ि‍रने के 29 द‍िन बाद एएसआई की हुई मौत, 8 माह बाद होनी भी सेवान‍िवृृृृत्‍त‍ि</p>
झल्लारा. थाने में कार्यरत एएसआई (सहायक पुलिस उपनिरीक्षक) माणकचंद की सीढ़ि‍याेें सेे ग‍ि‍रने के 29 द‍िन बाद
मौत हो गई। थानाध‍िकारी श‍िवसि‍ंंह चौहान ने बताया क‍ि 15 सितंबर को रात करीब दस बजे मैैस से खाना खाकर थाने के पीछे बने कमरे पर सोने जा रहे थे। कमरे में सीढ़ि‍यांं चढ़ते समय संतुलन बिगड़ने से सिर के बल गिर गए। सिर में पीछे गंभीर चोट लगी । घायलावस्था में सहकर्मी सलूम्बर के राजकीय सामान्य चिकित्सा लेेेकर गए जहांं से उदयपुर फिर वहां से अहमदाबाद ले गये। फिर परिजन वापस उदयपुर के लिए लाए जहां उपचार के दौरान करीब 29 दिन बाद मौत हो गई । वे 1979 में कॉन्स्टेबल से भर्ती हुए थे । 98 में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर प्रमोशन हुआ था बाद में करीब 2010-11 में एएसआई के पद पर पदोन्नति हुई थी जो करीब 8 माह बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। शरीर का एक पार्ट पूरी तरह से काम नहीं कर रहा था ये मूलतः घासा थाना क्षेत्र के सिन्दू के रहने वाले थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.