उदयपुर

मरीज को उदयपुर ला रही एबुंलेंस टैंकर से भिड़ी, उपचार से पहले मौत

नेशनल हाइवे पर भटेवर के पास हुआ हादसा

उदयपुरNov 30, 2020 / 01:32 am

surendra rao

मरीज को उदयपुर ला रही एबुंलेंस टैंकर से भिड़ी, उपचार से पहले मौत

भटेवर. (उदयपुर). चित्तौडग़ढ़ जिले के सांवलिया जी अस्पताल से हार्ट अटैक के गंभीर मरीज को उदयपुर एमबी अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस ओवरटेक के प्रयास में टैंकर से जाकर भीड़ गई। नेशनल हाईवे 76 पर भटेवर के पास हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर घायल हो गए। हाइवे टोल कंट्रोल रूम व एंबुलेंस कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार हाइवे एंबुलेंस सांवलिया जी अस्पताल से हार्ट अटैक के गंभीर मरीज कपासन निवासी भेरू लाल सुथार को वेंटिलेटर पर लेकर उदयपुर एमबी अस्पताल जा रही थी। इसी बीच भटेवर के समीप ओवरटेक करने के प्रयास में एंबुलेंस और टैंकर में भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान एंबुलेंस में वेंटिलेटर पर होने के कारण झटका लगने से मरीज भैरू लाल सुथार की मौत हो गई। वहीं मरीज के परिजन रतन लाल सुथार एवं भेरूलाल गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर हाइवे की दूसरी एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया। एंबुलेंस कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर के एमबी अस्पताल में पहुंचाया। हादसे के बाद नारायणपुरा टोल प्लाजा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव व घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग दिया।

Home / Udaipur / मरीज को उदयपुर ला रही एबुंलेंस टैंकर से भिड़ी, उपचार से पहले मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.