127 नए संक्रमित

कोविड जांच

<p>प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के पार, अब तक 3224 लोगों की मौत, इंदौर में तेजी से फैल रहा संक्रमण</p>
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर में शुक्रवार को 127 नए संक्रमित सामने आए हैं। कोविड जांच हेतु 1289 सैंपल की जांच होने पर 1162 नेगेटिव तथा 127 पॉजिटिव पाये जाने पर अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 8961 हो गई है। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि अब तक 8032 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके है। कुल 839 एक्टिव केस होकर 637 केस होम आइसोलेशन किये हुए हैं। 90 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी हैं। कोविड 19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 127 पॉजिटिव मरीजों में से 90 मरीज शहरी क्षेत्र से जिसमें 6 कोरोना वॉरियर्स, 22 क्लोज कांटेक्ट, 62 नए संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र से 37 पॉजिटिव मरीजों में से 03 कोरोना वॉरियर्स, 12 क्लोज कांटेक्ट और 22 नए संक्रमित मिले हैं।
—–

09 कोरोना वॉरियर्स में 3 चिकित्सक , 3 नर्सिंग स्टाफ सहित 03 पुलिसकर्मी आए हैं। चिकित्सक सेक्टर 14 निवासी 60 वर्षीय प्रोफ़ेसर आरएनटी मेडिकल कॉलेज एमबी हॉस्पिटल में कार्यरत है। कुम्भलगढ़ बी सी एम ओ, वर्धमान नगर निवासी 30 वर्षीय महिला चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोगुंदा पर कार्यरत 46 वर्षीय पुरुष चिकित्सक, भीलू राणा कॉलोनी निवासी चांदपोल सेटेलाइट में कार्यरत 37 वर्षीय स्टाफ नर्स आवरी माता कच्ची बस्ती निवासी पारस हॉस्पिटल में कार्यरत 35 वर्षीय स्टाफ नर्स, अर्पित कॉम्पलेक्स तीतरडी निवासी 25 वर्षीय स्टाफ नर्स, डबोक पुलिस थाना के 56 वर्षीय पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन टेकरी निवासी 35 वर्षीय तथा 40 वर्षीय पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं।
——
खेरवाड़ा से तहसील रोड, निचला खेरवाड़ा, बंजारिया, रानी रोड, पुलिस क्वार्टर, भुवाणा से सूखे की घाटी, सायफ न चौराहा, चिंतामणि मार्ग, पन्ना वीहार, भुपालपुरा, न्यू अशोक नगर, वत्सल, लव कॉलोनी, शीतला माता मार्ग, जैन मंदिर के पास सेक्टर 11, महालक्ष्मी अपार्टमेंट महावीर नगर ऋ षभदेव, शिव कॉलोनी नीमच खेड़ा, सेलिब्रेशन मॉल भुवाणा के पास, प्रभात नगर सेक्टर 5, टेक्नोवेयर सोसायटी बडग़ांव, जय लक्ष्मी अपार्टमेंट फ तेहपुरा, न्यू कृष्णा कॉलोनी सबीना, जैन मंदिर के पास साइफ न चौराहा, हीरा बाग कॉलोनी, स्वामी नगर, रविंद्र नगर नाकोड़ा, सनराइज हॉस्पिटल के पास, सेक्टर 5 गज सिंह की बाड़ी, सज्जनगढ़, सेक्टर 8, उगना झाडोल, वर्धमान नगर सेक्टर 4, तहसील रोड सलूंबर, जगन्नाथ मार्ग सुथार मोहल्ला, मावली, कच्ची बस्ती आवरी माता, पीएमटी कॉलोनी, मल्लातलाई, पोलो ग्राउंड, अलीपुरा, भोइयों की पंचोली, रामपुरा रोड, इंटाली मावली, खारोल कॉलोनी, सीएससी गोगुंदा, महावीर कॉलोनी बेदला, मिलाप हॉस्पिटल, पुलिस स्टेशन ओगणा, बड़ी होली, भोइवाड़ा जोगीवाड़ा, खारी मावली, बापू नगर, समता विहार चित्रकूट नगर, विद्या नगर सेक्टर 4, उदय विहार कॉलोनी मादड़ी, इंदिरा नगर, पटेल सर्कल, शांति नगर, साईं विहार तीतरड़ी, लाल मगरी, भैरों मार्ग सेक्टर 3, संगम विहार शोभागपुरा, रॉयल रोज विलास शोभागपुरा, कृष्ण लीला सवीना खेड़ा, आनंद विहार कॉलोनी शोभागपुरा, भीलू राणा कॉलोनी सज्जन नगर, कृष्णपुरा भूपालपुरा, प्रताप नगर बी ब्लॉक, गणगोर वाटिका के पास सेक्टर 3, गौतम दिल्ली गेट, मल्ला तलाई चौराहे अंबामाता से संक्रमित मिले हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.