KBC Play Along : मोबाइल से दें जवाब, जीत सकते हैं हर रोज लाखों रुपए, ये है तरीका

‘केबीसी प्ले अलॉन्ग’ ( KBC Play Along ) मोबाइल गेम में रोजाना 10 लोगों को लखपति बनने का मौका मिलता है। इसमें केबीसी की हॉट सीट पर बैठने और अमिताभ ( Amitabh Bachchan ) से खास मुलाकात का अवसर भी मिल सकता है।

<p>केबीसी के साथ शुरू हुआ &#8216;केबीसी प्ले अलॉन्ग&#8217;, जानें गेम खेलने के स्टेप्स, विजेता को मिलेगा ये सब</p>

मुंबई। टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ( Kaun Banega Crorepati ) का प्रसारण शुरू हो चुका है। इसके पहले एपिसोड में दो प्रतिभागियों ने अपनी किस्मत आजमाई। भोपाल की आरती जगताप 6 लाख 40 हजार रुपए जीतने में कामयाब रहीं। इसके साथ ही केबीसी ( KBC ) के फैंस को भी अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिल गया है। जी हां, हर सीजन की तरह इस बार भी दर्शक ‘केबीसी प्ले अलॉन्ग’ ( KBC Play Along ) गेम में भाग लेकर केबीसी में एंट्री और साथ ही लाखों रुपए जीत सकते हैं।

क्या है ‘केबीसी प्ले अलांग’ ( What is KBC Play Along )

‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के प्रसारण के दौरान दर्शक ‘केबीसी प्ले अलॉन्ग गेम खेल सकते हैं। शो के प्रसारण के दौरान ही सोनी लीव एप ( Sony LIV App ) और टीवी पर सवाल पूछे जाते हैं। इन सवालों का सही जवाब देने और अपने शहर मेंं सबसे ज्यादा पाइंट पाने वाले आकर्षक इनाम जीत सकते हैं।

— Viral Video पर आए गंदे कमेंट्स पर नोरा फतेही ने लगाई लताड़, टेरेंस ने सुनाई साधु की कहानी


ऐसे भाग ले सकते हैं गेम मेें ( KBC Play Along Registration )

जो दर्शक ‘केबीसी प्ले अलॉन्ग’ खेलना चाहते हैं, उन्हें सोनी लिव एप मोबाइल फोन पर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद केबीसी प्ले अलांग स्क्रीन पर दिखेगा। इसे क्लिक कर सीधे गेम में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद आपको अपने फेसबुक या गूगल आईडी से रजिस्ट्रेशन या लॉगइन करना होगा। आपसे संबंधित कुछ जानकारियां भरने के बाद आप गेम का हिस्सा बन सकते हैं।

ये खेल के नियम ( KBC Play Along rules )

‘केबीसी प्ले अलॉन्ग’ खेलने के लिए आपको टीवी पर शो के प्रसारण के दौरान सवाल दिए जाएंगे। इनका सही जवाब निर्धारित समय में देना होगा। जवाब सही होने पर आपको पाइंट मिलेंगे। गलत जवाब पर भी आप खेल को जारी रख सकते हैं। दर्शकों के लिए एक ही लाइफलाइन है। इस दौरान आप अन्य यूजर्स के मुकाबले अपनी पॉजिशन भी चैक कर सकते हैं। आपको अपने-अपने शहर में सर्वाधिक पाइंट हासिल करने की कोशिश करनी होती है।

— कपिल शर्मा का नया शो 12 अक्टूबर से, अलग अवतार में नजर आएंगे कॉमेडियन

विजेता को मिलेंगे ये पुरस्कार ( KBC Play Along Prizes )
केबीसी प्ले अलॉन्ग के विजेता शहर के अनुसार किया जाता है। हर शहर के टॉप स्कोरर को हॉट सीट पर बैठने और अमिताभ बच्चन से खास मुलाकात का मौका मिलता है। कुछ लकी विजेता 1 लाख रुपए जीत सकते हैं। इसके अलावा सोनी लिव एप के प्रीमियम यूजर्स ‘प्ले अलांग गोल्ड’ ( KBC Play Along Gold ) में भी भाग ले सकते हैं। इसमें हर एपिसोड का विजेता और रोज 10 लखपति में से एक बना जा सकता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.