यहां रोज करते थे बिना टिकट यात्रा, 202 बेटिकट यात्री पकड़े

खजुराहो से ललितपुर तक टीटी व आरपीएफ का चला संयुक्त चैकिंग अभियान, 67 हजार जुर्माना वसूला

<p>Used to do daily without ticket travel catch 202 betacott passenger</p>

छतरपुर . भोपाल से खजुराहो के बीच संचालित होने वाली महामना एक्सप्रेस में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस दौरान चार दिन तक संयुक्त अभियान चलाकर बिना टिकट सफर करने वालों की धरपकड़ की गई। टीटी व आरपीएफ के संयुक्त अभियान में खजुराहो से ललितपुर तक टिकटों की जांच की गई। इस दौरान चार दिन में 202 बिना टिकट यात्री मिले। बिना टिकट पकड़े गए से पेनाल्टी के रूप में 67780 रुपए वसूले गए।
भोपाल से खजुराहो तक संचालित होने वाली महामना एक्सप्रेस में जांच स्टाफ भोपाल से बीना तक ही रहता है। वहीं बीना से खजुराहो के बीच जांच स्टाफ का अभाव रहता है। टीटी न होने के कारण कारण यात्री बगैर टिकट यात्रा करते हैं। बीना व खजुराहो के बीच बिना टिकट यात्रियों की जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियों को लगी तो इसे गंभीरता सेलिया गया।
पिछले चार दिनों से टीटी व आरपीएफ द्वारा महामना एक्सप्रेस में खजुराहो से ललितपुर तक सघन चौकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से धड़पकड़ की गई। टीटी व आरपीएफकी संयुक्त कार्रवाई से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वालों से टिकट शुल्क के साथ ही 250 रुपए पेनाल्टी के रूप में वसूले गए।

बीना तक ही रहता है टीसी
भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस में टीसी भोपाल से बीना स्टेशन तक ही रहता था। इसके बाद ललितपुर और खजुराहो के बीच कोई टीसी नहीं होता था। जिससे काफी संख्या में यात्री बिना टिकट यात्रा करते थे। लेकिन इसकी जानकारी लगते ही रेलवे के अधिकारियों ने चैकिंग अभियान चलाया। जिससे बेटिकट यात्री पकड़े गए


बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए टीटी व आरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वालों से टिकट शुल्क व पेनल्टी वसूली गई।
राजकुमार अहिरवार, स्टेशन मास्टर खजुराहो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.