भोपाल

कहा है स्मार्ट साइकिल ट्रैक, दूंढते रह जाओगे ! देखें तस्वीरें

6 Photos
Published: March 16, 2023 05:00:45 pm
1/6

साइकिल ट्रैक पर वाहन पार्किंग और बाइक लेकर दौड़ाते लोग।

2/6

टूटे बैरिकेड्स और बिखरी पड़ी गंदगी।

3/6

वाहन चालक ऐसे गुजरते हैं साइकिल ट्रैक पर।

4/6

साइकिल ट्रैक पर हाथ ठेले लगाकर अतिक्रमण देखने को मिल जाएगा।

5/6

साइकिल ट्रैक पर वाहनों की पार्किंग।

6/6

भोपाल। विदेशों की तर्ज पर राजधानी में शुरू हुआ स्मार्ट साइकिल ट्रैक अब बर्बाद होने लगा है। भोपाल की पहचान बनने वाला नर्मदापुरम रोड़ का साइकिल ट्रैक अब ऐसा लगता है इतिहास बन जाएगा। इसके रख रखाव नहीं होने से यह दिन पर दिन बेहाल होता जा रहा है। इस ट्रैक पर साइकिल को छोड़कर अतिक्रमण, वाहन पार्किंग, गंदगी जरूर मिल जाएगी। इतना ही नहीं यहां लगे बैरिकेट्स को भी लोगों ने तोड़ दिया है। यहां से गुजरने वाले अब साइकिल ट्रैक को देखकर कहते हैं कि दूंढते रह जाओगे। नर्मदापुरम रोड़ पर आर आर एल तिराहे से मिसरोद तक 12 किमी का साइकिल ट्रेक करीब पांच करोड़ की लागत से बना है जिसमे करीब डेढ़ करोड़ का सिर्फ रेड पेंट किया हुआ है ।

सभी फोटो सुभाष ठाकुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.