महामारी से महामुकाबला- कोविड मरीजों की सेवा कर रहे युवा

पखण्ड मुख्यालय पर राजस्थान पत्रिका महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर समर्पित सेवा संगठन के सदस्यों ने कोविड मरीजों व परिजनों को भोजन और कोविड वार्ड, कोरोना वॉरियर व पालिका के कर्मचारियों को फल वितरित किए गए।

<p>महामारी महामुकाबला- कोविड मरीजों की सेवा कर रहे युवा</p>
मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर राजस्थान पत्रिका महामारी महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर समर्पित सेवा संगठन के सदस्यों ने कोविड मरीजों व परिजनों को भोजन और कोविड वार्ड, कोरोना वॉरियर व पालिका के कर्मचारियों को फल वितरित किए गए।
टीम मालपुरा द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास कोविड-19 वार्ड में कोरोना वॉरियर, नर्सिंग स्टाफ को अल्पाहार फल वितरण किया गया, जिसकी शुरआत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, कोविड प्रभारी अनिल मीणा, मथुरा लाल गुर्जर, अमरचंद मेंदवास्या, डॉ. नितिन टेमाणी द्वारा किया गया। इसके पश्चात गांधी पार्क में नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को चाय व अल्पाहार व शाम को कोविड मरीजों व परिजनों को भोजन करवाया गया।
प्रशासन को 100 थर्मल स्कैनर सौंपे

पीपलू. राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर कस्बे के भामाशाहों ने 100 थर्मल स्कैनर पीपलू कार्यवाहक उपखंड अधिकारी प्रांजल कंवर को भेंट किए। भामाशाह सत्यनारायण चंदेल, गोपाल गर्ग, विनोद जैन, अशोक जैन, बंटी साहू, रामजीवन चौधरी, अतुल जैन कंपनी, बिच्छुमल जैन, प्रतापसिंह राजावत, खेमराज स्वर्णकार ने मिलकर 100 थर्मल स्केनर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी को भेंट किए। इस दौरान पीपलू कार्यवाहक उपखंड अधिकारी प्रांजल कंवर ने थर्मल स्कैनर को सर्वे टीमों को वितरित किए जाने तथा आवश्यकता अनुसार वितरण के लिए पीपलू सीएचसी प्रभारी डॉ. रामअवतार माली को सुपुर्द किए।

जवानों के लिए सौंपे सैनेटाइजर व मास्क
निवाई. कोरोना संक्रमण महामारी में आमजन के सहयोग के लिए राजस्थान पत्रिका के महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर युवा उद्यमी राहुल जैन द्वारा शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंच कर डिप्टी एसपी बृजेंद्रसिंह भाटी को 200 सैनेटाइजर, एक हजार मास्क सौंपे। पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्रसिंह भाटी ने बताया कोरोना महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर शहर के राहुल जैन नेे पुलिस कर्मियों के लिए सैनेटाइजर व मास्क दिए है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.