महिलाएं एडीएम दफ्तर के बाहर बैठी धरने पर

टोंक. जेबाडिय़ा की एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला एक मामले में बरौनी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर सोमवार को एडीएम दफ्तर के बाहर जाकर बैठ गई। 80 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला बरौनी थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज होकर अपनी 7 बेटियों ओर अन्य परिजनों के साथ कलक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर के दफ्तर के बाहर धरने पर जाकर बैठ गई।

<p>महिलाएं एडीएम दफ्तर के बाहर बैठी धरने पर</p>
महिलाएं एडीएम दफ्तर के बाहर बैठी धरने पर
टोंक. जेबाडिय़ा की एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला एक मामले में बरौनी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर सोमवार को एडीएम दफ्तर के बाहर जाकर बैठ गई। 80 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला बरौनी थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज होकर अपनी 7 बेटियों ओर अन्य परिजनों के साथ कलक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर के दफ्तर के बाहर धरने पर जाकर बैठ गई।

मामला यह हैं कि जेबाडिय़ा गांव निवासी 80 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला छोटी देवी ने आरोप लगाया है कि उसके गांव के ही कुछ लोग उसकी जमीन को अपने नाम कराने और कब्जा करने की नीयत से उसे आए दिन धमकियां देते हैं, जिसकी नामजद रिपोर्ट उसने बरौनी थाने में दर्ज करवा रखी है।
लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण आरोपियो के हौंसले बुलंद हो गए है। 80 वर्षीय मां के साथ धरने पर गई पीडि़ता की 7 बेटियों का भी आरोप है कि उनके पिता से भी आरोपियों ने धोखाधड़ी कर जमीन अपने नाम करवा ली थी।
अपनी मां के साथ सभी 7 बेटियों ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मामले में टोंक एडीएम सुखराम खोखर ने पीडि़ता ओर उनकी बेटियों से समझाइश कर धरना खत्म कराते हुए पुलिस के आला अधिकारियों को फोन पर ही जल्द कार्रवाई करने की बात कही है।

समस्याओं से कराया अवगत
टोंक. निर्वाचन विभाग की ओर से नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों ने सोमवार को जिला कलक्टर को समस्याओं से अवगत कराया। इसमें कहा कि निर्वाचन विभाग ने उन्हें निर्वाचन से सम्बन्धित कार्य दिया है। ऐसे में वे दिया हुआ कार्य कर रहे हैं।
लेकिन उन्हें इसके अलावा अन्य विभागीय कार्य भी दे दिया जाता है। ऐसे में दोनों कार्य करने में परेशान हो रहे हैं। उन्होंने एक विभाग में दिया गया कार्य ही कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मतदान सम्बन्धित कार्य के अलावा उन्हें बीच-बीच में विभाग की ओर से दिया गया कार्य पहले करने को कह दिया जाता है। ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है। ज्ञापन देने वालों में राजूलाल सैनी, इमरान खान, सोहन, राकेश, राजू आदि मौजूद थे।
बिलों का भुगतान माफ कराने पर चर्चा
टोंक. प्रारम्भिक शिक्षण सेवा संस्था टोंक की ओर से आम सभा का आयोजन सोमवार को अन्नपूर्णा गणेश मंदिर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे चौथमल सैनी ने बताया कि जिले में कक्षा 8वीं तक विद्यालय कोरोना के चलते बंद है।
जबकि बिजली समेत अन्य खर्च जारी है। उन्होंने स्कूल सम्बन्धि सभी बिलों के भुगतान में राहत देने की मांग को लेकर चर्चा की है। बैठक में बजरंगलाल वर्मा, खुश मोहम्मद, शिवराज सैनी, शिवलाल यादव, रामकिशन, दीपेश सोलंकी मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.