शराब दूकानों की ई-निलामी से मिला 10 करोड़ 90 लाख का राजस्व

शराब दुकानों की ई-नीलामी के दोनों चरणों को मिलाकर अब तक 72 शराब दुकानों की ई-नीलामी हो चुकी है, जिनसे 10 करोड़ 90 लाख 20 हजार का आबकारी विभाग टोंक को राजस्व मिला है।

<p>शराब दूकानों की ई-निलामी से मिला 10 करोड़ 90 लाख का राजस्व</p>
टोंक .शराब की दुकानों को सत्र 2021-22 के लिए अनुज्ञापत्र जारी किए जाने के लिए प्रथम चरण की बोली सम्पन्न होने के बाद गुरुवार को द्वितीय चरण में 34 में से 24 दुकानों की ई-नीलामी हुई। नीलामी की प्रक्रिया मध्य रात्रि के बाद तक जारी रही। जिला आबकारी अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि शराब दुकानों के लिए प्रथम चरण की ई-नीलामी के बाद गुरुवार को द्वितीय चरण में 24 दुकानों की ई-नीलामी हुई है, जिसमें आवेदकों ने देर रात तक बढ़-चढ़ कर बोली में हिस्सा लिया।
यादव ने बताया कि द्वितीय चरण की बोली में सबसे अधिक बोली मालपुरा की एक नम्बर की दुकान की रही है। इस दुकान की 2 करोड़ 97 लाख14 हजार 280 रुपए उच्च्तम बोली रही है। जबकि इसकी रिजर्व प्राइज 1 करोड़ 53 लाख 74 हजार 280 रखी गई थी। यादव ने बताया कि इसी तरह दूसरे नम्बर पर भी मालपुरा के बृजलाल नगर की दुकान की 2 करोड़ 50 लाख 49 हजार 280 उच्चतम बोली रही है।
इस दुकान की 1करोड़ 53 लाख 74 हजार 280 रिजर्व प्राइज रखी गई थी। यादव ने बताया कि दोनों चरणों को मिलाकर अब तक 72 शराब दुकानों की ई-नीलामी हो चुकी है, जिनसे 10 करोड़ 90 लाख 20 हजार का आबकारी विभाग टोंक को राजस्व मिला है। यादव ने बताया कि तीसरे चरण के लिए 34 दुकानों की ई-नीलामी शुक्रवार से शुरू हो गई है। यादव ने बताया कि आगे के चरणों में नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।
5 हजार से कम नहीं होगी बोली
जिले की शराब दुकानों की ई-नीलामी में सरकार द्वारा निर्धारित रिजर्व प्राइज से अधिक बोली लगाने पर प्रत्येक बोली के बाद लगने वाली प्रत्येक अगली बोली पांच हजार रुपए बढ़ाकर लगानी होगी। इससे कम बोली मान्य नहीं होगी।
सबसे अधिक रिजर्व प्राईज निवाई में
जिलें में कम्पोजिट दुकानों में से सबसे अधिक रिजर्व प्राइज 2 करोड़ 52 लाख 15 हजार 960 रुपए निवाई के चेनपुरा (पलाई) की दुकान की रखी गई है। सबसे कम रिजर्व प्राइज 24 लाख 59 हजार 640 मालपुरा के कलमंडा की दुकान की रखी गई है।
जिले में 173 दुकान
जिले में शराब की कुल दुकानों की संख्या 173 है। जिनमें देवली में 36, मालपुरा में 44, निवाई में 37 व टोंक में 56 दुकानों को शराब बिक्री के लिए अनुज्ञापत्र जारी किया हुआ है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.