बरसात से फसल खराबे के मुआवजा की मांग को लेकर किसानों किया प्रदर्शन

फसल खराबे से किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने शीघ्र फसल गिरदावरी करवाकर खराबे का किसान को उचित मुआवजा व बीमा क्लेम दिलाने की मांग की।
 

<p>टोडारायसिंह. फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन देने जाते किसान।</p>
टोडारायसिंह. लगातार बरसात से हो रहे फसल खराबे को लेकर काश्तकार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसान नेता रतन खोखर की अगुवाई में दिए ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों पककर खेतों तैयार खड़ी मूंग व उड़द की फसल में लगातार हो रही बरसात से भारी नुकसान हुआ है।
 

इधर, बरसात के साथ हवा चलने से ज्वार, बाजरा व अन्य खड़ी फसले आड़ी गिर गई। स्थिति यह है कि माधोगंज, गोपालपुरा, रघुनाथपुरा, साण्डला, बनेडिय़ा, बावड़ी, लाम्बाकला, कूकड़, मोर, बासेड़ा समेत अन्य गांवों में फसल खराबे से किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है।
 

उन्होंने शीघ्र फसल गिरदावरी करवाकर खराबे का किसान को उचित मुआवजा व बीमा क्लेम दिलाने की मांग की। उन्होंने मूंग की खराब फसल दिखाते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किशन खोखर, श्योजी बैरवा, वीपी सिंह, लादू जवालिया, रामकिशन गहलोत, शंकरलाल, श्योजीलाल अन्य किसान मौजूद थे।
 

कराओ गिरादवरी
टोंक. खराब हुई फसलों की तत्काल गिरदावरी करा कर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग भारत कृषक समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर तोगडा व मुजीब आजाद ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर की है।
 

इसमें बताया कि धीमी व मध्यम गति की बरसात से खेतों में पककर तैयार मूंग, उड़द, तिल व बाजरा की फसल खराब हो गई। इससे किसान दुखी है। ऐसे में उन्होंने तत्काल गिरदावरी कराकर मौसम आधारित फसल बीमा योजना व राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत किसानों को क्षतिपूर्ति व मुआवजा राशि दिलाई जाए।
 

सम्मेलन से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा
टोंक. भाजपा महिला मोर्चा की श्याम प्रसाद मुखर्जी मंडल एवं टोंक देहात मंडल की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष बीना जैन छामुनिया की अध्यक्षता में हुई। इसमें 16 सितम्बर को होने वाले टोंक विधानसभा क्षेत्र के महिला मोर्चा सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई।
 

इसमें जिलाध्यक्ष बीना जैन ने कहा कि महिला सम्मेलन में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी होनी चाहिए। भाजपा की ओर से आयोजित किए जा रहे इन सम्मेलनों से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। इसका उद्देश्य योजनाओं की जानकारी देना है।
 

इस दौरान मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में चंद्रकला गुर्जर, मंडल अध्यक्ष मंजू शर्मा, जूली शर्मा, किसान मोर्चा टोंक मंडल अध्यक्ष राजेंद्र विजयवर्गीय, सीता, रामकल्यानी, बबिता, सविता, स्वाति शर्मा, शशिकला, ममता, कविता आदि मौजूद थी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.