नई दिल्ली | साउथ के फिल्ममेकर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) का जन्मदिन साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) ने बहुत बढ़िया तरीके से मनाया है। सोशल मीडिया पर नयनतारा और विग्नेश शिवन की प्यारभरी तस्वीरें खूब वायरल (Nayanthara Vignesh Shivan photos) हो रही हैं। नयनतारा ने अपने बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन का जन्मदिन (Vignesh Shivan Birthday) गोवा में बड़े ही रोमांटिक अंदाज में मनाया। नयनतारा ने विग्नेश के बर्थडे की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। उन्होंने खूबसूरत सजावट के साथ विग्नेश को सरप्राइज दिया। नयनतारा ने जो तस्वीरें साझा की हैं उसमें वो खुद भी खूबसूरत वादियों में फूल तोड़ती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने विग्नेश के जन्मदिन के लिए फूलों के गुलदश्तों से सजावट की।
नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी (Nayanthara Instagram) में गुलाब के फूलों का गुलदश्ता लगाया है। इसके अलावा उन्होंने विग्नेश शिवन के लिए बर्थडे केक के साथ पूरे घर को लाइट्स से सजाया था। नयनतारा अपने बॉयफ्रेंड के साथ गोवा के लिए कुछ दिनों पहले ही निकल गई थी। उन्होंने सजावट और केक का पूरा नजारा वीडियो में शेयर किया है। डिम लाइट में रूम की सजावट बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। नयनतारा के बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने नयनतारा को थैंक्स भी कहा है।
बता दें कि इससे पहले विग्नेश शिवन ने अपनी सासू मां का बर्थडे मनाया था। विग्नेश के जन्मदिन के कुछ ही दिन पहले नयनतारा की मां का जन्मदिन था जिसे खास तरीके से मनाया गया था। विग्नेश ने नयनतारा की मां के लिए खूबसूरत केक के साथ इस मोमेंट को कैप्चर किया था। नयनतारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने बॉयफ्रेंड क साथ फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।