क्या भोजपुरी इंडस्ट्री हुई खेसारी लाल यादव के खिलाफ? लाइव आकर बोले-मुझे दूसरा सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है

खेसारी लाल यादव ने लाइव आकर भोजपुरी इंडस्ट्री पर लगाए गंभीर आरोप
खेसारी ने कहा कि उन्हें दूसरा सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है

<p>Khesari Lal Yadav </p>
नई दिल्ली: इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में दो दिग्गजों के बीच विवाद चल रहा है। सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) एक-दूसरे को लेकर कई बातें कह रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में काजल ने आरोप लगाया कि खेसारी उन्हें बदनाम कर रहे हैं। जिसके बाद अब खेसारी ने फेसबुक लाइव कर कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें दूसरा सुशांत सिंह राजपूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
Pawri Ho Rahi Hai ट्रेंड में दीपिका पादुकोण भी हुईं शामिल, तस्वीर शेयर कर बोलीं- ये हम हैं और ये हमारा…

खेसारी ने लाइव आकर कहा, “मुझे लगता है कि भोजपुरी इंडस्ट्री दूसरा सुशांत सिंह राजपूत बनाने जा रही है। जितना सपोर्ट हिंदी इंडस्ट्री से सुशांत सिंह राजपूत को मिला था, वही भर-भर के प्यार मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री देने की कोशिश में लग गई है। लेकिन मैं उतना कमजोर नहीं हूं। क्योंकि मेरे पास फैंस की मोहब्बत है। खेसारी आगे कहते हैं, कुछ लोग इंटरव्यू छोड़कर भाग जाते हैं। मेरा नाम लेते ही उनको मिर्ची लगने लगती है। लेकिन कोई नहीं। मैं सुशांत सिंह राजपूत के गांव से जरूर हूं, उस बिहार से जरूर हूं, उस पटना से जरूर हूं, छपरा से हूं, एक बिहारी हूं लेकिन मैं कमजोर नहीं हूं।”
खेसारी कहते हैं, “भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं या नहीं सोचते हैं? मुझे फर्क इसलिए नहीं पड़ता क्योंकि ये मेरे बारे में सोचते ही नहीं हैं। 2011 से जब से मैं इंडस्ट्री में आया हूं तभी से लोगों को कांटे की तरह चुभने लगा हूं। पता नहीं क्यों? शायद मैं ज्यादा काम करता हूं, मेरे गाने ज्यादा बजते हैं, मेरी फिल्में ज्यादा चलती हैं, मैंने औकात से ज्यादा प्रॉपर्टी करली इसलिए चुभता हूं। मैं हमेशा गरीबों की सेवा में रहता हूं इसलिए चुभता हूं। आखिर कारण क्या है? मैं तो कोई ऐसा काम ही नहीं करता जिससे आपको कोई तकलीफ हो। लेकिन आप सबको मुझसे क्या प्रॉब्लम है?”
डेटिंग की खबरों के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर पहुंचीं कियारा आडवाणी, एक्टर के माता-पिता से की मुलाकात!

“कोई नहीं। आप मुझे सुशांत सिंह राजपूत की तरफ लेकर जाइए। आप कोशिश करिए कि हम भी कुछ कर जाएं। लेकिन मैं ऐसा कुछ करूंगा नहीं। पैसे से आप समान खरीद सकते हैं लेकिन सम्मान नहीं। आप सबके पास पैसे बहुत होंगे। सारी भोजपुरी इंडस्ट्री एक को दबाने में लगी हुई है और वो है कि दबने का नाम ही नहीं ले रहा है। क्योंकि उसके पास जनता का योगदान है।” खेसारी आगे कहते हैं, “आपकी अहमियत मेरे जीवन में नहीं है। आप मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं हैं। इसलिए आप लोग प्लीज बयानबाजी करना बंद कर दो।”
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.