नई दिल्ली। यूएस ओपन के महिला वर्ग का खिताब अमरीका की स्लोएने स्टीफेंस ने जीत लिया हैं। फाइनल मुकाबले में स्टीफेंस ने हमवतन खिलाड़ी मेडिसन कीज को मात दी। 61 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में स्टीफेंस ने कीज को 6-3, 6-0 से हराया। जीत के बाद स्टीफेंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ट्रॉफी मिलते ही स्टीफेंस जोश में आकर उसे लोगों को दिखाने लगी। इसी दौरान ट्रॉफी का ऊपरा सिरा निकल कर नीचे गिर गया। स्टीफेंस को जब इसका आभाष हुआ तो उन्होंने तुरंत ही अपनी ट्रॉफी को संभाला। स्टीफेंस की खुशी का स्वभाविक कारण भी है। एक नजर स्टीफेंस की करियर पर...