Tennis News

खराब व्यवहार के कारण निक किर्जियोस चार माह के लिए बैन

निक किर्जियोस पर लगा 25000 डॉलर का जुर्माना

Sep 27, 2019 / 04:19 pm

Manoj Sharma Sports

लंदन। ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस पर आक्रामक व्यवहार व कोर्ट पर अपनी भड़ास निकालने के लिए सजा मिली है। किर्जियोस पर 25000 डॉलर जुर्माना लगाने के अलावा उन्हें 16 सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है।

 

किर्जियोस पर यह निलंबन एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स ( एटीपी ) की जांच के बाद लगाया गया है। एटीपी ने एक बयान में कहा, “जांच में पाया गया है कि पिछले 12 महीनों में किर्जियोस का व्यवहार नियमों के उल्लंघन से संबंधित रहा है।”

बयान में कहा गया है कि किर्जियोस अपने ऊपर लगे निलंबन के खिलाफ पांच दिनों के अंदर अपील कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः जब आप थक जाते हैं तो आपके शॉट भी खराब हो जाते हैं- एंडी मरे

24 वर्षीय किर्जियोस पर ये निलंबन सिनसिनाटी मास्टर्स के दौरान रूस के केरेन कचानोव के खिलाफ दूसरे राउंड के मैच के दौरान अंपायर से बहस करने, दो रैकेट तोड़ने और खेल भावना के खिलाफ व्यवहार करने के लिए लगाया गया है।

Home / Sports / Tennis News / खराब व्यवहार के कारण निक किर्जियोस चार माह के लिए बैन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.