नई दिल्ली । डोपिंग मामले में फंसने के बाद टेनिस स्टार मारिया शारापोवा का पहली बार भावुक बयान सामने आया है ।ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान 30 वर्षीय मारिया शारापोवा टेस्ट के दौरान ड्रग्स पॉजिटिव पायी गयी थी। जिसके बाद दुनिया की स्टार रह चुकी मरिया का प्रोफेशनल करियर लगभग समाप्ति की और था।इससे पहले भी मारिया ने फ्रेंच ओपन के दौरान वाइल्ड कार्ड एंट्री का प्रयास किया था,पर मारिया को फ्रेंच ओपन में खेलने का मौका नहीं मिल पाया ।