Xiaomi Mi Pad 4 Plus लॉन्च, 16 अगस्त से शुरू होगी बिक्री
Aug, 14 2018 02:48:44 (IST)
Xiaomi ने एंड्रॉयड टैबलेट Mi Pad 4 Plus लॉन्च किया है। इसमें 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया है , जिसका अस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। इसके फ्रंट में फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है और फेस अनलॉक फीचर से लैस है। फिलहाल इस टैबलेट को चीन में पेश किया गया है।
Xiaomi Mi Pad 4 Plus को ब्लैक और गोल्ड कलर में उतारा गया है। इसमें 4 जीबी LPDDR4एक्स रैम दिया गया है और 64 जीबी व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। टैबलेट में पावर के लिए 8,620 एमएएच की बैटरी दी गयी है। यह ऑउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करता है।
Xiaomi Mi Pad 4 Plus लॉन्च, 16 अगस्त से शुरू होगी बिक्री
7300 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab A 10.5 , 2 मिनट में जानें सब कुछ
Samsung Galaxy Tab S4 लॉन्च, 256GB स्टोरेज समेत मिल रहे शानदार फीचर
Lenovo का छात्रों को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया ऐसा लैपटॉप जैसा किसी ने देखा नहीं होगा
आधार वेेरिफिकेशन वाला येे नया Tablet हुआ लॉन्च, देखें ख़ास फीचर्स
Xiaomi का ये टैबलेट हुआ लॉन्च, बैटरी एेसी कि दिनभर चलाओ तब भी नहीं होगी खत्म
ये Tablets खरीदने पर नहीं पड़ेगी TV और Laptop की जरूरत, कीमत है बजट में
Asus ZenBook Pro UX580 लैपटॉप लॉन्च, जानिए फीचर
सबसे कम कीमत में I-Life ने ZED सीरीज के Notebook और Tablet किए लॉन्च
iPad (2018) की प्री-बुकिंग शुरू, यहां से कर सकते हैं ऑर्डर
एचपी ने पेश किया Chrome OS ओएस वाला 2-In-1 Tablet