सैमसंग लेकर आई दुनिया का सबसे पतला टैबलेट: गैलेक्सी टैब एस2

महज 5.6 एमएम की मोटाई वाले गैलेक्सी टैब एस2 ने तोड़ा एपल, सोनी और डेल के टैबलेट्स का रिकॉर्ड

<p>Samsung Galaxy Tab S2</p>
नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग ने स्लिम टैबलेट मार्केट पर धावा बोलते नया टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 नाम से उतारा है। इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है यह दुनिया का सबसे पतला (स्लिम) टैबलेट है। कंपनी ने इस टैबलेट को 8 इंच और 9.7 इंच की दो साइज में उतारा है।




यह भी पढ़ें
अब नहीं मिलेगा भारत सरकार का आकाश टैबलेट!


इनको दी टक्कर
गौतलब है कि इससे पहले सबसे स्लिम टैबलेट्स का रिकॉर्ड एपल एयर3, सोनी एक्सपीरिया जेड4 और डेल वेन्यू 8 7000 के नाम था। ये कंपनियां 6.1 एमएम साइज के टैबलेट्स उतार चुकी है। लेकिन सैमसंग गैलेक्सी टैब एस2 टैबलेट की मोटाई महज 5.6 इंच है। इसी के साथ यह दुनिया का सबसे स्लिम टैबलेट है।


Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.