टैबलेट

ये है सर्दियों के लिए खास टैबलेट, दस्ताने पहनकर भी कर सकते हैं यूज

4 Photos
Published: November 22, 2017 02:58:09 pm
1/4
इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली सैमसंग कंपनी ने अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है जिसको हाथों में दस्ताने पहनकर भी यूज किया जा सकता है। सैमसंग ने इसको Samsung Galaxy Tab Active 2 मॉडल नेम से पेश किया है। फिलहाल इसको नीदरलैंड में उतारा है जहां इसकी कीमत 500 यूरो यानी लगभग 39,000 रुपए रखी है। इसकी बिक्री नवंबर महीने के आखिर में शुरू की जा रही है। खबर है कि इसको जल्द ही भारत में भी उतारा जाएगा। आगे की स्लाइड्स में जानिए इसकी खूबियां...
2/4
Samsung Galaxy Tab Active 2 के फीचर्स इस टैब को आर्मी स्तर के MIL-STD 810G सर्टिफिकेशन के साथ लाया गया है जिसकी वजह से इसे हाथों में दस्ताने पहनकर कर भी आॅपरेट किया जा सकता है। यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट है। इसके अलावा इसमें एस पेन सपोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर भी है
3/4
4450 एमएएच की पावरफुल बैटरी इसमें 4450 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी है जो रीवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस टैबलेट में 8 इंच की टीएफटी डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280x800 है। कंपनी ने इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7880 चिपसेट, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगता है।
4/4
8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा यह टैबलेट 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आया है तथा एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस पर काम करता है। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.