टैबलेट

Samsung लेकर आई कम कीमत में ये शानदार टैबलेट

2 Photos
Published: January 15, 2018 09:53:41 am
1/2

साउथ कोरिया की टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग भारतीय मार्केट टैबलेट बिक्री में गिरावट को देखते हुए इस साल भारतीय ग्राहकों के लिए कम कीमत वाले टैबलेट लांच करेगी। इससे माना जा रहा हे कि टैबलेट उद्योग में एक बार फिर तेजी देखने को मिल सकती है। सैमसंग इंडिया के निदेशक (मोबाइल कारोबार) विशाल कौल ने बताया है साल 2017 टैबलेट उद्योग के लिए नकारात्मक वृद्धि दर वाला साल रहा है। हालांकि सैमसंग ने एक ब्रांड के तौर पर 2016 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और उसकी वृद्धि दर दो अंकों में रही। 2017 में अपने प्रदर्शन से उत्साहित होकर सैमसंग मार्केट में अब नए टैबलेट के तौर पर गैलेक्सी टैब ए 7.0 लेकर आ रही है। इसको 9,500 रुपए की कीमत में उतारा जा रहा है। यह टैबलेट राउंड कार्नर और 'एंटी-स्लिप' पैटर्न पर बनाए जा रहा है।

2/2

इस टैबलेट को मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इस डिवाइस में 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी आनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे बाद में एक्सटेंड किया जा सकता है। यह एक 4G इनेबल्ड टैबलेट है जिसमें एचडी डिस्प्ले के साथ 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 9 घंटे का वीडियो प्लैबैक देती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.