7300 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab A 10.5 , 2 मिनट में जानें सब कुछ
नई दिल्ली: Samsung ने अपना नया टैबलैट Galaxy Tab A 10.5 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की माने तो यह टैबलैट यूजर को नया बेहतर इंटरटेनमेंट अनुभव देगा। भारत में इस टैबलैट के सिर्फ 4 जीबी वेरिएंट को ही पेश किया गया है। 13 अगस्त से सैमसंग का यह टैबलैट ब्लैक और अर्बन ब्लू कलर में सैमसंग ऑनलाइन शॉप और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस टैबलैट की कीमत और फीचर्स के बारे में…