Samsung Galaxy Book Flex 5G फ्लैक्सिबल लैपटॉप लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

Samsung Galaxy Book Flex 5G लॉन्च
लैपटॉप में Intel के 11th Gen Core प्रोसेसर का इस्तेमाल
Galaxy Book Flex 5G में 16GB रैम व 512GB ROM मौजूद है

<p>Samsung Galaxy Book Flex 5G launched, Price and Features</p>

नई दिल्ली। Samsung ने अपने पहले 5G फ्लैक्सिबल लैपटॉप Samsung Galaxy Book Flex 5G को लॉन्च कर दिया गया है। इस लैपटॉप में टच स्क्रीन दिया गया है और इस फ्लैकिस्बल लैपटॉप में Intel के 11th Gen Core प्रोसेसर है। इसमें Intel Evo प्लेटफॉर्म का यूज है जो एडवांस कम्प्यूटिंग से लैस है।

Samsung Galaxy Book Flex 5G में 11th Gen Intel Core Mobile PC का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G और लेटेस्ट Wi-Fi 6 फीचर दिया गया है। इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस लैपटॉप में S Pen फीचर दिया गया है। इसकी खासियत है कि इसे एक टैब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 2 की 18 सितंबर को सेल, जानें Features

इस लैपटॉप में 13.3 इंच की FHD टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। लैपटॉप Windows 10 Home या फिर Windows 10 Pro पर काम करेगा। Galaxy Book Flex 5G में पावर के लिए 69.7Wh की दमदार बैटरी दी गयी है। इसमें 16GB रैम व 512GB ROM दिया गया है। इसमें गेमिंग के दौरान 60 फ्रेम्स प्रति सेकेंड पर विजुअल्स मिलेगा।

इस लैपटॉप का वजन महज 1.26 किलोग्राम है। लैपटॉप AKG द्वारा डुअल 5 वॉट स्पीकर के साथ आता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। कंपनी ने यह भी साफ नहीं है कि इस लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। Samsung Galaxy Book Flex 5G को रॉयल सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे और इसमें WiFi 6, USB 3.0 Type A पोर्ट, एचडीएमआई और यूसएबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इसमें सिम और मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.