टैबलेट

Panasonic ने उतारा नया टैबलेट ToughPad FZ-G1, देखिए खूबियां

2 Photos
Published: February 04, 2018 01:28:35 pm
1/2

जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने अपना नया टैबलेट ToughPad FZ-G1 लांच किया है। कंपनी ने इसको फिलहाल जापान में लाॅन्च किया है जहां इसकी कीमत € 3,028 रखी गर्इ है। कंपनी इस नए टैबलेट को जल्द प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराने जा रही। माना जा रहा है की Panasonic ToughPad FZ-G1 को अब भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी जारी किया जाएगा।

2/2

Panasonic ToughPad FZ-G1 टैबलेट में 10.1 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह टैबलेट 6th gen के इंटेल कोर i5 6300U vPr प्रोसैसर के साथ आया है। इसमें USB 2.0 पोर्ट और एक माइक्रो एसडी कार्ड रीडर की सुविधा दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस टैबलेट की बैटरी 10 घंटे तक का बैकअपप देने में सक्षम है। पैनासोनिक ToughPad टैबलेट विंडोज 10 आेएस पर काम करता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.