यहां 10,000 से कम कीमत में खरीद सकते हैं Macbook Pro

अगर Mac का लैपटॉप लेने का मन बना रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

<p>यहां 10,000 से कम कीमत में खरीद सकते हैं Macbook Pro</p>
नई दिल्ली: अगर mac का लैपटॉप लेने का मन बना रहे हैं और लग रहा है कि बजट थोड़ा ज्यादा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि www.indiaistore.com से Mac के प्रोडक्ट खरीदने पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप नए यूजर हैं तो इसपर 10,000 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है और स्टूडेंट को Macbook Pro पर 16,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। हालांकि इसके लिए यूजर्स को Citibank और ICICI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा। इसके तहत EMI का भी लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

मात्र 5 रुपये की ये चीज आपके फोन को बना देगी नया

इंडिया iStore में MacBook Air, MacBook Pro, MacBook और iMac पर भारी कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप इन प्रोडक्ट्स का Citibank और ICICI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट में 120 दिनों के भीतर कैशबैक आ जाएगा। बता दें कि इन दोनों बैंक की तरफ से EMI ऑप्शन सिर्फ 1,00,000 रुपए के अंदर वाले प्रोडक्ट्स पर दिया जा है। इस EMI ऑप्शन के तहत 13-इंच MacBook Pro को 9,019 रुपए में खरीद सकते हैं यह EMI यूजर्स को 6 से 9 महीने के लिए मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Realme 2 की पहली सेल आज, 8,240 रुपये में खरीद सकते हैं ये हैंडसेट

वहीं स्टूडेंट्स अगर Citibank और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से MacBook Pro का भुगतान करते हैं तो उन्हें 16,000 रुपए का कैशबैक और MacBook पर 9,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Mac Mini 5,900 रुपये और iMac पर 13,700 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यूजर्स इस ऑफर का लाभ 30 सितंबर तक ही उठा सकते हैं। इतना ही नहीं Citibank और ICICI क्रेडिट कार्ड से ipad मॉडल खरीदने पर भी कैशबैक मिल रहा है। जी हां EMI ट्रांजैक्शन करने पर 5,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है और स्टूडेंट्स को iPad Pro पर 7,400 रुपए का कैशबैक मिल रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.