टैबलेट

MWC 2018 : Acer लेकर आई 4500 mAh बैटरी वाला Iconia One 8 टैबलेट

2 Photos
Published: January 28, 2018 03:09:57 pm
1/2

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी Acer मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस ( MWC 2018 ) में नए एंड्रॉयड टैबलेट्स को इस इवेंट के दौरान पेश करने जा रही है। कंपनी द्वारा पेश कि जाने वाले इस टैबलेट को Iconia सीरीज के अंदर लाया जा सकता है। Iconia सीरीज के अंदर One 8 (2018) को MWC 2018 में पेश किया जा रहा है। इस टैबलेट को FCC (Federal Communications Commission) पर लिस्ट किया गया है।

2/2

इस टैबलेट में 8 इंच की डिस्प्ले 1280 x 800 पिक्सल रेजोल्यूशन हो सकता है। इसके अलावा इसमें 1.3GHz क्वार्ड-कोर मीडियाटेक MT6781A प्रोसैसर हो सकता है। इस टैबलेट में 1जीबी रैम और 16जीबी इंटर्नल स्टोरेज से लैस होगा। कैमरे की बात करें तो इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस टैबलेट में 4,500एमएएच की बैटरी होगी। इसमें ब्लूटुथ, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं। कंपनी इसे 150 डॉलर से ज्यादा की कीमत में पेश कर सकती है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.