iPad Pro (2018) की भारत में सेल शुरू, देखिये फीचर्स
नई दिल्ली: iPad Pro (2018) की आज से भारत में सेल शुरू हो गयी है। फिलहाल iPad Pro (2018) के दोनों मॉडल 11 इंच और 12.9 इंच को कुछ ही ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचा जा रहा है। आगे इस दोनो मॉडल को 23 नवंबर से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचा जाएगा। iPad Pro (2018) के 11 इंच और 12.9 इंच दोनों वेरियंट 64GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज में मिलेंगे। 11 इंच वाले वेरियंट की कीमत 71,900 रुपये और 12.9 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गयी है। कंपनी ने टैब में फेस आईडी का भी फीचर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का रियर और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगी। कंपनी का दावा है कि टैब 10 घंटे का बैकअप देगा।