लेपटॉप का भी काम करने वाला टेबलेट चाहिए तो इन्हें देखें

लेपटॉप का काम करने वाले इन जबरदस्त आईबॉल टेबलेट के साथ मिलेगा 1 टेराबाइट स्टोरेज

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स और टेबलेट्स बनाने वाली कंपनी अब ऎसे 2 इन 1 टेबलेट लेकर आई जो लेपटॉप का भी काम करते हैं। कंपनी ने इन्हें iBall Slide WQ149i तथा iBall Slide WQ149R नाम से उतारा है। इन टेबलेट्स को विंडोज ऑफिस 365 लाइसेंस के साथ पेश किया गया है। की-बोर्ड से कनेक्ट होने पर ये टेबलेट लेपटॉप काम भी करते हैं।

मिलेगा 1 टेराबाइट स्टोरेज-
आईबॉल ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि इन दोनों ही टेबलेट्स के साथ 1 टेराबाइट वनड्राइव क्लाउ स्टोरेज दिया गया है। इसके चलते इसमें खूब सारा डाटा स्टोर करके रखा जा सकता है। यह स्टोरेज 1 साल तक के लिए बिल्कुल फ्री में दिया गया है।

दोनों टेबलेट्स में क्या अन्तर है-
आईबॉल स्लिड डब्लूक्यू149आर वाय-फाय ओनली कनेक्टिविटी से लैस है जबकि आईबॉल स्लिड डब्लू149आर 3जी कनेक्टिविटी से भी लैस है। इन दोनों ही टेबलेट्स को क्रमश: 18499 रूपए और 19999 रूपए की कीमत में उतारा गया है।

दोनों टेबलेट्स में क्या समान है-
आईबॉल के इन दोनों ही टेबलेट्स में 10.1 इंच की मल्टीटच आईपीएस डिस्पले स्क्रीन लगी है। इनमें 1.83 गीगाहर्त्ज इंटेल अटोम प्रोसेसर, 2जीबी रैम तथा 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। 3जी नेटवर्क पर काम करने वाले इन टेबलेट्स में 5 मेगापिक्सल कैमरा पीछे तथा 2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। दोनों ही टेबलेट्स को पोगो-पिन की-बोर्ड के तहत कनेक्ट कर लेपटॉप के रूप में काम में लिया जा सकता है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.