टैबलेट

एचपी ने पेश किया Chrome OS ओएस वाला 2-In-1 Tablet

कंपनी ने इस टैबलेट में नया Chrome OS आॅपरेटिंग सिस्टम दिया है

Apr 11, 2018 / 12:02 pm

Anil Kumar

अमरीका की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एचपी ने अपना नया 2-इन-1 टैबलेट पेश किया है। कंपनी ने इस टैबलेट में नया Chrome OS आॅपरेटिंग सिस्टम दिया है। दिखने में यह क्रोम ओएस Windows 10 और Windows 10 S जैसा ही होने के साथ ही नए फीचर्स से भी लैस है। कंपनी की ओर से इस टैबलेट को 10 जून को $599 डॉलर यानी (38,920 रुपए) की कीमत में बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है।

 

फीचर्स और स्पेसिफिक्शन्स
इस टैबलेट में 12.3 इंच की डिस्पले स्क्रीन 2400 x 1600 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। इसमें डिस्पले पर गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें प्रोसेसर इंटेल कोर m3-7Y30 और ग्राफिक कार्ड इंटेल 615 है। कंपनी ने इसमें आगे की तरफ 5MP व पीछे की तरफ 13MP का कैमरा। इस टैबलेट की मेमोरी 4GB की जिसको माइक्रोकार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

 

48Whr की बैटरी
एचपी के इस टैबलेट में 48Whr की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक यह बैटरी 10 घंटो तक का बैकअप देने वाली है। इसके अलावा इसमें 2x यूएसबी टाइप- सी पोर्ट और एक 3.5 mm का अॉडियो जैक दिया है। यह टैबलेट 8.2mm पतला है और इसका वजन 735 ग्राम है।

 

डेल लेकर आई G Series के 4 लैपटॉप

डेल ने गेमिंग यूजर्स ध्यान में रखते हुए अपनी G Series के तहत 4 लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इन लैपटॉप्स के लिए कंपनी का दावा है की इनमे दिए गए फीचर्स यूजर्स को गेमिंग में एक नया रियल एक्सपीरियंस देंने वाले हैं। इन लैपटॉप चीन और यूरोप के कई देशों में उपलब्ध कराया गया है। माना जा रहा है की जल्द ही भारत में डेल के इन जी सीरीज वाले लैपटॉप को उपलब्ध कराया जाएगा। डेल G315 लैपटॉप में 15 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है। वहीं, डेल G317 में 17 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इन लैपटॉप में Nvidia GeForce GTX 1050 और 1060 Max-Q discrete का ग्राफिक्स लगा है। इन लैपटॉप में 8th जनरेशन तक का Intel Core i7 प्रोसेसर दिया है। कंपनी के मुताबिक G3 15 अब तक का सबसे पतला लैपटॉप है। डेल G3 15 तीन कलर वैरियंट में उपलब्ध है। वहीं, डेल G3 17 दो कलर वैरियंट में उपलब्ध है।

Home / Gadgets / Tablet / एचपी ने पेश किया Chrome OS ओएस वाला 2-In-1 Tablet

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.