टैबलेट

अब आपके बिजनेस को लगेंगे पंख! Whatsapp Business App लॉन्च, ऐसे करें यूज

2 Photos
Published: January 19, 2018 01:01:09 pm
1/2

फेसबुक ने Whatsapp Business App को लॉन्च कर दिया है। यह बिजनेस एप छोटे व्यवसाय के लिए लाया गया है जो उनको कई तरह से फायदे पहुंचाने वाला है। व्हाट्सएप बिजनेस एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस एप में फेसबुक और ट्विटर की तरह बिजनेस अकाउंट वेरिफाई किए जाएंगे। वेरिफाईड अकाउंटस के सामने ग्रीन टिक बना दिखाई देगा। अभी पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के 1.3 बिलियन यूजर्स और जिनमें से भारत में इसके 200 मिलियन यूजर्स है और उनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है।

2/2

Whatsapp Business में आप लैंडलाइन नंबर भी एड कर सकते है। अभी इस एप को इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, यूके और यूएस में उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इसे भारत में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस एप में टेक्स्ट मेसेजेज का ऑटोमैटिक रिप्लाई करने समेत उनके रिप्लाई शेड्यल भी किए जा सकते हैं। इसमें सेंड किए गए और रिसीव किए गए मेसेजेज की संख्या भी देख सकते हैं। Whatsapp के इस Business App में रजिस्टर करते समय यूजर अपने बिजनेस की कैटेगरी चुन सकते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.