Dell XPS 17 और XPS 15 2020 Laptop लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Dell XPS 17 और Dell XPS15 लॉन्च
XPS 15 की कीमत 1,299.99 डॉलर और XPS17 की कीमत 1,499.99 डॉलर रखी गयी है

<p>Dell Announce XPS 15, XPS 17, Alienware Laptops with 10th Gen Intel</p>

नई दिल्ली। Dell ने आज दो नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इसमें Dell XPS 17 और Dell XPS15 2020 शामिल है। इनकी कीमत की बात करें तो XPS 15 की कीमत 1,299.99 डॉलर ( 98,200 रुपये ) और XPS17 की कीमत 1,499.99 डॉलर ( 1,14,000 रुपया ) के करीब रखी गयी है। ये दोनों लैपटॉप बार्डरलेस हैं और इसें यूएसबी सी पोर्ट दिया गया है। ये दोनों लैपटॉप Canada और US में आज से बिक्री के लिए पेश कर दिया गया है। फिलहाल इस बात का जानकारी नहीं मिल पायी है कि भारत में कब तक पेश किया जाएगा। चलिए विस्तार से इनके फीचर्स के बारे में बात करते हैं।

Dell XPS 17 Specifications

इस लैपटॉप में 17.3-inch का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 10th जनरेशन Intel Intel Core i9-10885H processor का इस्तेमाल किया गया है जो NVIDIA GeForce RTX 2060 ग्राफिक्स के साथ आता है। इसमें 256GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम दिया गया है। इसमें एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं। लैपटॉप का पूरा वजन 2.5 kg है। इसमें भी 4K UHD+ के साथ touchscreen दिया गया है और full-HD+ के साथ नॉन टच स्क्रिन है। इसमें Nx 3D audio technology का इस्तेमाल किया गया है।

BSNL WiFi HotSpot Zone में मिलेगा High Speed Internet, जाने कैसे करेगा काम

Dell XPS 15 Specifications

इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 4K UHD+ (3840×2400 pixels)है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। ये डिवाइस टच स्क्रिन के साथ आता है। इसके अलावा लैपटॉप में दमदार स्पीकर मौजूद है और इसमें 10th जनरेशन वाला Intel core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 25 घंटे की बैटरी बैकअप देता है। साथ ही कंपनी का कहना है कि XPS 15 में कई बदलाव देखने को मिलेगा। XPS 15 में USB-A port, Type-C port और 3.5mm headphone jack दिया गया है। ग्राहक इसे 256GB और 512GB ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.