Apple iPad Pro को भारत में तीन वेरियंट्स में उतारा गया है जिनकी कीमत इस प्रकार है-
एपल आईपैड प्रो 32 जीबी वाई-फाई- 67900 रूपएएपल आईपैड प्रो 128 जीबी वाई-फाई- 79000 रूपएएपल आईपैड प्रो 128 जीबी वाई-फाई प्लस सेल्युलर- 91900 रूपए
एपल पेंसिल को कंपनी ने 8600 रूपए की कीमत में उतारा है। जबकि एपल स्मार्ट कीबोर्ड को 14900 रूपए की कीमत में पेश किया गया है।
ये हैं इस साल के 8 बेस्ट टैबलेट, लैपटॉप का भी करते हैं काम
एपल आईपैड प्रो के खास फीचर्स-- 12.9 एलईडी बैक्लिट रेटिना डिस्प्ले स्क्रीन- फिंगरप्रिंट-रेसिस्टेंट ऑलिओफोबिक कॉटिंग- 64 बिट ए9एकस चिप तथा एम9 प्रोसेसर- 1.2 एमपी फेसटाइम एचडी कैमरा- 8 मेगापिक्सल रीयर कैमरा एफ/2.4 अर्पचर, ऑटोफोकस, एचडीआर, पेनोरमा मोड आदि- टच आईडी के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर- 10 घंटे तक बैकअप देने वाली बैटरी