इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एल्काटेल ने भारत में अपना नया टैबलेट A3 10 WiFi लांच किया है। इस वाई-फाई टैबलेट को कंपनी ने महज 6,999 रुपए की कीमत में उतारा है। इस टैबलेट में 10 इंच का IPS डिस्प्ले स्क्रीन 1280×800 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। बेहतर परफॉर्मेंश के लिए इसमें 1.1GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
अल्काटेल ने उतारा 10.1 इंच की स्क्रीन वाला POP 4 10 4G LTE टैबलेट, स्टूडेंट्स के लिए है खास
लॉन्च से पहले सामने आया Nokia 9 स्मार्टफोन, ये है खूबियां
फिर लीक हुई Xiaomi Mi 6X की तस्वीरें, आईफोन 10 जैसा होगा कैमरा
Panasonic ने उतारा नया टैबलेट ToughPad FZ-G1, देखिए खूबियां
एसर लेकर आई Chrome OS वाला टैबलेट Chromebook Spin 11