सूरत

28 जरुरतमंद जोड़ों की एक मार्च को संवरेगी दुनिया

अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा की ओर से एक मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन

सूरतFeb 25, 2020 / 08:40 pm

Dinesh Bhardwaj

28 जरुरतमंद जोड़ों की एक मार्च को संवरेगी दुनिया

सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा की ओर से एक मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में पांच दिव्यांग समेत कुल 28 जरुरतमंद जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे। इस आशय की जानकारी मंगलवार सुबह सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन के बोर्डरूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गई।
वार्ता में महिला शाखा अध्यक्ष अरुणा सर्राफ ने बताया कि अग्रवाल विकास ट्रस्ट की ओर से एक मार्च को आयोजित आओ संवारे किसी की दुनिया…नामक सामूहिक विवाह सम्मेलन में सूरत के 18, डांग के छह, खेड़ा, धुलिया समेत अन्य जगहों से एक-एक जोड़े शामिल रहेंगे। इनमें पांच जोड़े दिव्यांग भी शामिल है। सम्मेलन के दौरान एक मार्च को बारात आगमन, दोपहर एक बजे मांगलिक प्रसंग व प्रीतिभोज तथा दोपहर साढ़े तीन बजे विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा। सभी कार्यक्रम सिटीलाइट के महाराजा अग्रसेन भवन में किए जाएंगे। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि कानोडिय़ा व सचिव गिरीश मित्तल ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों में महिला व युवा शाखा के पदाधिकारी व सदस्य एक माह से सक्रिय है। वार्ता के दौरान ट्रस्ट के प्रकाश मोर, सुनीता कानोडिय़ा, प्रेमा गुप्ता, सुनीता जालान, संजय अग्रवाल, निशिथ बेडिय़ा, कपीश खाटूवाला समेत अन्य मौजूद थे।

Home / Surat / 28 जरुरतमंद जोड़ों की एक मार्च को संवरेगी दुनिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.