राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत

नए साल में 46 ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच

<p>राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत</p>
सूरत.
पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर 46 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोडऩे का निर्णय किया है। सूत्रों के मुताबिक 12911/12912 वलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस में वलसाड से 7 से 28 जनवरी तक तथा हरिद्वार से 8 से 29 जनवरी तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर, एक एसी 2 टियर सह एसी 3 टियर एवं दो शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे।
19063/19064 उधना-दानापुर एक्सप्रेस में उधना से 4 से 28 जनवरी तक और दानापुर से 5 से 29 जनवरी तक एक अतिरिक्त एक एसी 3 टियर, एक एसी 2 टियर सह एसी 3 टियर एवं दो शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। 19057/19058 उधना-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन में उधना से 3 से 31 जनवरी तक तथा वाराणसी से 5 जनवरी से 2 फरवरी तक एक अतिरिक्त एक एसी 3 टियर, एक एसी 2 टियर सह एसी 3 टियर एवं दो शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे।
12949/12950 पोरबंदर-संतरागाछी कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन में पोरबंदर से 3 से 31 जनवरी तक और संतरागाछी से 5 जनवरी से 2 फरवरी तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर एवं एक शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। 12905/12906 पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस में पोरबंदर से एक से 30 जनवरी तक और हावड़ा से 3 जनवरी से एक फरवरी तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। 19202/19201 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में पोरबंदर से 7 से 28 जनवरी तक और सिकंदराबाद से 8 से 29 जनवरी तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा।
22931/22932 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बान्द्रा से 3 से 31 जनवरी तक और जैसलमेर से 4 जनवरी से एक फरवरी तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर एवं दो शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। 22933/22934 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बान्द्रा से 6 से 27 जनवरी तक और जयपुर से 7 से 28 जनवरी तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर एवं दो शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे। 22917/22918 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस में बान्द्रा से एक से 29 जनवरी तक और हरिद्वार से 2 से 30 जनवरी तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा।
19021/19022 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस में बान्द्रा से 2 से 25 जनवरी तक और लखनऊ से 6 से 27 जनवरी तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर डिब्बा जोड़ा जाएगा। 19041/19042 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस में बान्द्रा से 3 से 31 जनवरी तक और गाजीपुर से 5 जनवरी से 2 फरवरी तक एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। 22935/22936 बांद्रा टर्मिनस-पालिताना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 19027/19028 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एक्सप्रेस, 22949/22950 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, 22909/22910 वलसाड-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 19055/19056 वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस, 22939/22940 हापा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 22937/22938 राजकोट-रीवा एक्सप्रेस, 12247/12248 बांद्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 19115/19116 दादर-भुज सयाजी नगरी एक्सप्रेस,
22955/22956 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस, 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12943/12944 वलसाड-कानपुर एक्सप्रेस, 12971/129272 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर एक्सप्रेस, 19217/19218 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर एक्सप्रेस, 19260/19259 भावनगर-कोचूवेली एक्सप्रेस, 19262/19261 पोरबंदर-कोचूवेली एक्सप्रेस, 19568/19567 ओखा-तूतीकोरिन एक्सप्रेस, 19577/19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस, 22908/22907 हापा-मडगांव एक्सप्रेस, 22973/22974 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस, 12993/12994 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस और 22903/22904 बांद्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस ट्रेन में भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.