तेजस एक्सप्रेस के ड्राइवर ने अंधेरी स्टेशन का स्टॉपेज छोड़ा

– 42 यात्रियों को दादर स्टेशन पर उतारा

<p>तेजस एक्सप्रेस के ड्राइवर ने अंधेरी स्टेशन का स्टॉपेज छोड़ा</p>
सूरत.
अहमदाबाद से मुम्बई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस रविवार को अंधेरी स्टेशन पर नहीं रुकी। अंधेरी से आगे गुजरने के बाद बीच में एक जगह ट्रेन रुकी थी। बाद में रेलवे ने दादर स्टेशन पर करीब 42 यात्रियों को उतरने के लिए ट्रेन रोकी। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
हाल में ही आइआरसीटीसी द्वारा संचालित 82902 अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस 14 फरवरी से शुरू की गई है। यह ट्रेन अहमदाबाद से सुबूह 6.40 बजे रवाना होकर सूरत स्टेशन सुबह 9.25 बजे पहुंचती है। इस ट्रेन का अंधेरी स्टेशन पर दोपहर 12.28 बजे निर्धारित ठहराव है। लेकिन 82902 अहमदाबाद-मुम्बई तेजस एक्सप्रेस रविवार को अंधेरी स्टेशन पर रुकी ही नहीं।
रेलमंत्री को ट्विट कर शिकायत की

तेजस में सफर करने वाले यात्री दिव्येश देहबर ने अंधेरी स्टेशन पर इसकी शिकायत रेलमंत्री पियूष गोयल को ट्विट करके की है। घटना के संदर्भ रेलवे ने अधिकारियों ने दिनभर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन शिकायत के बाद देर रात को घटना के बारे में जांच के आदेश देने की बात कही।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.