सूरत

SURAT NEWS: 26 को शहर में 26 स्थलों पर होंगे 26 रक्तदान शिविर

देश के 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी को अग्रवाल विकास ट्रस्ट की युवा व महिला शाखा का आयोजन

सूरतJan 23, 2021 / 09:00 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: 26 को शहर में 26 स्थलों पर होंगे 26 रक्तदान शिविर

सूरत. देश के 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी को अग्रवाल विकास ट्रस्ट की युवा व महिला शाखा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से 26 स्थलों पर 26 रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। आयोजन संबंधी तैयारियां जोर-शोर से जारी है।
राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर शहर में अग्रवाल विकास ट्रस्ट समेत विभिन्न संगठनों की ओर से प्रत्येक वर्ष अनूठे कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं और इस कड़ी में 26 जनवरी को शहर के 26 स्थलों पर 26 रक्तदान शिविर के आयोजन 26 सामाजिक संगठनों के सहयोग से किए जाएंगे। सुबह नौ से शाम चार बजे तक आयोजित शिविर में सहयोगी के रूप में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के अलावा सेवियर ब्लड बैंक, सूरत रक्तदान केंद्र, लोक समर्पण रक्तदान केंद्र, सरदार ब्लड बैंक, बारडोली, लोखात होस्पीटल ब्लड बैंक, किरण होस्पीटल ब्लड बैंक, महावीर होस्पीटल ब्लड बैंक, स्मीमेर होस्पीटल ब्लड बैंक, नई सिविल होस्पीटल ब्लड बैंक, रेडक्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक आदि की टीमें सक्रिय रहेगी। मेगा ब्लड कैम्प आयोजन की तैयारियों में ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, सचिव विनय अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, युवा शाखा अध्यक्ष निशिथ बेडिय़ा, सचिव मयंक जिंदल, महिला शाखा अध्यक्ष सुनीता कानोडिय़ा, मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता सक्रिय है।

Home / Surat / SURAT NEWS: 26 को शहर में 26 स्थलों पर होंगे 26 रक्तदान शिविर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.