SHRISHYAM MANDIR, SURATDHAM: धवल पुष्प शृंगार से सजे बाबा श्याम

श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में बाबा श्याम धवल पुष्प शृंगार किया

<p>SHRISHYAM MANDIR, SURATDHAM: धवल पुष्प शृंगार से सजे बाबा श्याम</p>
सूरत. श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में बिराजे बाबा श्याम का शरद पूर्णिमा के अवसर पर धवल पुष्प शृंगार किया गया। इस दौरान श्यामभक्तों ने कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप बाबा श्याम के मनोहारी स्वरूप के दर्शन किए।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर खाटूधाम में विराजमान बाबा श्याम का श्वेत पुष्पों से अनूठा शृंगार किया गया और वैसा ही शृंगार सूरतधाम में बिराजे बाबा श्याम का भी शनिवार को हुआ। श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट के सचिव सुशील गाडोदिया ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को भी श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम में श्यामभक्त श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम की सुंदर छवि के दर्शन किए और यह क्रम शनिवार को भी बना रहा। शरद पूर्णिमा के अवसर पर बाबा श्याम का सैकड़ों श्वेत पुष्पों की माला से शृंगार किया गया है।

शरद पूर्णिमा पर निकली पदयात्रा


सूरत. श्रीखेतेश्वर पैदल यात्रा संघ की ओर से 50वीं पूर्णिमा पैदल यात्रा का आयोजन शरद पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार सुबह में किया गया। कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक यात्रा की शुरुआत परवत पाटिया में संत खेतेश्वर सर्कल से की गई। यात्रा में शामिल श्रद्धालु मास्क व सोशल डिस्टेंस के साथ बाद में खटोदरा में संत खेताराम मंदिर पहुंचे और वहां पर आरती, हवन आदि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उत्तमसिंह, नरेश शर्मा, भवानीसिंह समेत अन्य का संघ के प्रकाशसिंह, मदनसिंह, धीरजसिंह, प्रदीपसिंह, महेंद्रसिंह आदि ने सम्मान किया।

बालक का किया सम्मान


सूरत. लायंस क्लब ऑफ सूरत मिडवेस्ट की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में अंधजन शाला के छात्र दर्शन रमेश चौहान ने भी भाग लिया था। शाला के संगीत शिक्षक हेमंत की देखरेख में निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने पर क्लब की निशी अग्रवाल, भरत लोचावाला, राजकुमार अग्रवाल, बालमुकुंद सर्राफ आदि ने दर्शन का सम्मान किया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.