सूरत में राहत की खबर…फिर सौ से कम मरीज, कोई मौत नहीं, 98 स्वस्थ हुए

– शहर और ग्रामीण में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 51,880 हुई, 50,161 स्वस्थ

<p>सूरत में राहत की खबर&#8230;फिर सौ से कम मरीज, कोई मौत नहीं, 98 स्वस्थ हुए</p>
सूरत.
शहर और ग्रामीण में शुक्रवार को नए 91 कोरोना पॉजिटिव मिले और कोई मौत नहीं हुई हैं। वहीं, कुल 98 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। अब सूरत जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 51,880 हो गई हैं। इसमें 1136 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
शहर और ग्रामीण में कोरोना के नए मरीजों की संख्या सौ से कम हो गई है। शुक्रवार को कोई मौत नहीं हुई। मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में शुक्रवार को जो नए 78 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें सबसे अधिक अठवा जोन में 18, रांदेर जोन में 09, कतारगाम जोन में 12, वराछा-ए जोन में 11, सेंट्रल जोन में 8, वराछा-बी जोन में 9, उधना और लिम्बायत जोन में 3-3 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 38,965 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 37,724 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। शुक्रवार को सूरत शहर में 79 और ग्रामीण क्षेत्र में 19 मरीजों को छुट्टी मिली है। जिले में अब तक 12,915 कोरोना मरीज मिले, जिसमें 12,437 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
डॉक्टर, बिजनसमैन और छात्र पॉजिटिव

कतारगाम में निजी अस्पताल के डॉक्टर, टैक्सटाइल, कंस्ट्रक्शन समेत 4 बिजनसमैन, छात्र, स्केट कॉलेज में प्रोफेसर, कीम में लूम्स कारखाना में कर्मचारी, वकील, अठवा क्षेत्र में निजी अस्पताल में नर्सिंग ब्रदर, कतारगाम में मनपा कर्मचारी, पांडेसरा में इलेक्ट्रिक वर्क, फल विक्रेता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.