सूरत

वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

– कोमोरबिड और वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास..
– केन्द्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, मनपा स्वास्थ्य विभाग जारी करेगी दिशा-निर्देश
– शहर में अब तक 88.6 प्रतिशत हेल्थ वर्कर और 90.7 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स ने ली वैक्सीन

सूरतFeb 28, 2021 / 09:58 pm

Sanjeev Kumar Singh

वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

सूरत.
कोरोना पर काबू पाने के लिए मनपा स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीसरे चरण में एक मार्च से शहर के 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोमोरबिड तथा वरिष्ठ नागरिकों का वैक्सीनेशन शुरू होगा। उधर, फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण भी जारी रहेगा। कोमोरबिड और वरिष्ठ नागरिक अब वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए तीन आसान तरीके सुझाए जा रहे हैं।
कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई थी। इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। अब तीसरे चरण में एक मार्च से 45 वर्ष से अधिक को-मोर्बिडीटी वाले तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वैक्सीनेशन दी जाने वाली है। मनपा आयुक्त बंछानिधी पाणि ने कुछ दिन पहले ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, फिजिशियन कंसलटेंट एसोसिएशन, फैमली फिजिशियन एसोसिएशन, पैथोलॉजी एसोसिएशन और अग्रणी निजी अस्पतालों के सदस्यों के साथ बैठक की थी। इसमें एक मार्च से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए योजना बनाई गई थी।
ये तीन तरीके होंगे रजिस्ट्रेशन के

कोमोरबिड और वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण के लिए केन्द्र सरकार आज-कल में गाइडलाइंस जारी करेगी। हाल में जो जानकारी है उसके मुताबिक इन तीन तरीके से रजिस्ट्रेशन हो सकते है।

1- कोविन 2.0 पोर्टल या आरोग्य सेतू एप पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इन पोर्टल पर सरकारी तथा निजी अस्पतालों के टीकाकरण केन्द्र के नाम, समय और तारीख है। व्यक्ति अपनी सुविधा के मुताबिक सरकारी या निजी अस्पताल में टीकाकरण केन्द्र का चयन कर अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे।
2- दूसरे तरीके में जो व्यक्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकते, उन्हें टीकाकरण केन्द्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

3- तीसरे तरीके में ग्रुप बनाकर टीकाकरण करवाने वालों के रजिस्ट्रेशन के लिए भी केन्द्र ने सभी राज्य और केन्द्र शासित राज्यों को यह व्यवस्था करनी होगी।

निजी सेंटरों पर लगेगा 250 रु का चार्ज

45 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम उम्र के कोमोरबिड मरीजों के लिए मेडिकल प्रेक्टिसनर्स द्वारा बीमारी का सर्टिफिकेट और फोटो आइडी कार्ड अनिवार्य है। केन्द्र सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क वैक्सीनेशन की सुविधा मिलेगी। यदि कोई व्यक्ति निजी अस्पताल में टीकाकरण करवाना चाहता है तो उसे कुछ चार्ज देने होंगे। निजी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के लिए कुल 250 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। इसमें सौ रुपए अस्पताल की व्यवस्थाओं के लिए होगा और 150 रु वैक्सीन का चार्ज लिया जाएगा।
फोटो आइडी रखना अनिवार्य

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 45 वर्ष से अधिक कोमोरबिड और वरिष्ठ नागरिकों को फोटो पहचान पत्र साथ में रखने के निर्देश दिए गए है। टीकाकरण केन्द्र पर फोटो पहचान पत्र देखने के बाद ही वैक्सीन दी जाएगी। इसमें आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय में उपयोग में ली गई फोटो पहचान पत्र साथ में रखना अनिवार्य किया है।
शहर में वरिष्ठ नागरिकों और कोमोरबिड मरीजों की स्थिति

जोन /50-60 वर्ष /60 वर्ष से अधिक /कुल

सेंट्रल -28570 -33110 -61680

वराछा-ए -29511 -19074 -48585

वराछा-बी -27166 -17317 -44483

कतारगाम -42499 -34910 -77409
लिम्बायत -32940 -24810 -57750

अठवा -28329 -31643 -59972

उधना -30608 -22657 -53265

रांदेर -30554 -34274 -64828

कुल -250177 -217795 -467972
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.